INDW vs AUSW: एलिसा हिली ने पहले वनडे में 77 रन की पारी खेली. (Alyssa healy Instagram)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने पहले वनडे (INDW vs AUSW) में भारत काे 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हिली (Alyssa healy) ने 77 रन की शानदार पारी खेली. इसके साथ उनके वनडे में 2 हजार रन भी पूरे हुए. वे सबसे कम गेंदों में यहां तक पहुंची हैं. यह उनका वनडे का 13वां अर्धशतक भी है. भारतीय महिला टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 225 रन बनाए. जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 41 ओवर में एक विकेट पर हासिल कर लिया. टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
एलिसा हिली के वनडे करियर की बात करें वे अब तक 80 मैच में 35 की औसत से 2004 रन बना चुकी हैं. 3 शतक और 13 अर्धशतक लगाया है. उन्होंने 1954 गेंद पर 2 हजार रन बनाए. इससे पहले इंग्लैंड की नेट सीवर 2061 जबकि ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग 2069 गेंद पर यहां तक पहुंची थीं. एलिसा हिली टी20 इंटरनेशनल में भी 2000 से अधिक रन बना चुकी हैं. वे ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं.
200वें मैच में खेली नाबाद अर्धशतकीय पारी
कप्तान मेग लैनिंग का यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से 200वा इंटरनेशनल मैच था. उन्होंने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. वे 69 गेंद पर 53 रन बनाकर नाबाद रहीं. 7 चौके जड़े. वे 86 वनडे में 54 की औसत से 3978 रन बना चुकी हैं. 14 शतक और 16 अर्धशतक लगाया है. वहीं 110 टी20 में लैनिंग ने 36 की औसत से 2924 रन बनाए हैं. 2 शतक और 13 अर्धशतक लगाया है. इसके अलावा वे 4 टेस्ट में 185 रन बना चुकी हैं. एक अर्धशतक लगाया है.
शेफाली वनडे में नहीं कर सकी हैं अच्छी शुरुआत
अगले साल न्यूजीलैंड में वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला होना है. उस लिहाज से यह सीरीज महत्वपूर्ण मानी जा रही है. टी20 की नंबर-1 बल्लेबाज शेफाली वर्मा हालांकि वनडे में अच्छी शुरुआत नहीं कर सकी हैं. वे अब तक खेले 4 मैच में 22 की औसत से 86 रन ही बना सकी हैं. 44 रन उनका उच्चतम स्कोर है. पहले वनडे में उन्होंने 8 रन बनाए. वहीं वे 25 टी20 में 665 रन बना चुकी हैं. 3 अर्धशतक भी लगाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alyssa Healy, BCCI, Cricket australia, Cricket news, Mitchell Starc, Mithali raj