INDW vs AUSW: बेथ मूनी ने शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को रोमांचक जीत दिलाई. (AFP)
मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम को दूसरे वनडे में 5 विकेट से हराया. धड़कने राेक देने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 13 रन बनाने थे. अंतिम गेंद पर केरी कैच आउट हो गईं. टीम इंडिया की खिलाड़ी जीत का जश्न मनाने लगीं. लेकिन तीसरे अंपायर ने गेंद को नोबॉल दे दिया. अंतिम गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने 2 रन बनाकर मैच जीत लिया. हालांकि नोबॉल को लेकर विवाद भी रहा. इसके साथ ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. बेथ मूनी ने नाबाद 125 रन बनाए. भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 274 रन बनाए थे. ऑस्ट्रेलिया की यह वनडे में लगातार 26वीं जीत है. टीम 4 साल से मैच नहीं हारी है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 52 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद बेथ मूनी (125*) और ताहलिया मैक्ग्रा (74) ने पांचवें विकेट के लिए 126 रन जोड़कर टीम को संभाला. मैक्ग्रा को ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने आउट किया. इसके बाद मूनी और निकोला केरी (39*) ने 97 रन की साझेदारी करके टीम को जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया को अंतिम 5 ओवर में 46 रन बनाने थे.
अंतिम ओवर का रोमांच
अंतिम ओवर की पहली गेंद पर मूनी ने तीन रन लिए. दूसरी गेंद पर केरी ने 2 रन लिए. अब 4 गेंद पर 8 रन बनाने थे. तीसरी गेंद नाेबॉल रही. फुलटॉस गेंद केरी के हेलमेट पर लगी. अब ऑस्ट्रेलिया को अंतिम 4 गेंद पर 7 रन बनाने थे. तीसरी गेंद पर एक लेग बाई रन मिला. चौथी गेंद पर मूनी ने एक रन लिया. यह भी रन लेग बाई से मिला. 5वीं गेंद पर केरी ने 2 रन लिए. छठी गेंद नोबॉल रही. अब एक गेंद पर 2 रन बनाने थे. मूनी ने 2 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में जीत दिलाई.
मंधाना ने खेली शानदार पारी
इससे पहले टॉस हारकर पहले खेलने उतरी भारतीय टीम को बाएं हाथ की बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा (22) ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े. मंधाना ने 94 गेंद पर 86 रन बनाए. 11 चौके जड़े. हालांकि इसके बाद टीम लड़खड़ा गई और स्कोर 5 विकेट पर 199 रन हो गया. हालांकि शेफाली एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल सकीं. ऋचा घोष ने 44 रन बनाए.
.
Tags: BCCI, Cricket australia, Indian women cricketer, Mithali raj, Smriti mandhana