INDW vs AUSW: जेमिमा रोड्रिग्स के टी20 में एक हजार रन पूरे हो गए हैं. (Jemimah Rodrigues Instagram)
मेलबर्न. 21 साल की युवा महिला बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) ने गुरुवार को T20I में बड़ा कारनामा किया. उन्होंने पहले टी20 मुकाबले में (INDW vs AUSW) नाबाद 49 रन की पारी खेली. इसके साथ उनके टी20 इंटरनेशनल मैच में 1000 रन भी पूरे हुए. वे टी20 में इस मुकाम तक पहुंचने वाली पुरुष या महिला कैटेगरी की सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं. वे 21 साल 32 दिन में यहां तक पहुंची. हालांकि बारिश के कारण यह मुकाबला रद्द हो गया.
जेमिमा रोड्रिग्स ने पारी में 36 गेंद का सामना किया और 7 चौके लगाए. भारतीय महिला टीम ने बारिश के कारण खेल राेके जाने तक 15.2 ओवर में 4 विकेट पर 131 रन बना लिए थे. जेमिमा के टी20 करियर की बात करें तो वे अब तक 41 पारियों में 28 की औसत से 1025 रन बना चुकी हैं. 6 अर्धशतक लगाया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112 का रहा है. वनडे की 21 पारियों में उन्होंने 20 की औसत से 394 रन बनाए हैं. 3 अर्धशतक जड़ा है. स्ट्राइक रेट 69 का है.
टेलर और मंधाना को पीछे छाेड़ा
जेमिमा रोड्रिग्स ने 21 साल 32 दिन में 1000 रन पूरे किए. इससे पहले वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर के नाम यह रिकॉर्ड था. उन्होंने 21 साल 111 दिन में ऐसा किया था. जेमिमा ने 41 पारी में एक हजार रन का आंकड़ा छूआ. वहीं पिछले दिनों डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने 49 पारियों में ऐसा किया था. भारत की ओर से टी20 में सबसे कम पारियों में एक हजार रन बनाने का रिकॉर्ड मिताली राज (Mithali Raj) के नाम है. वे 40 पारियों में यहां तक पहुंची थीं.
4 खिलाड़ी बना चुकी हैं एक हजार से अधिक रन
बतौर भारतीय महिला जेमिमा रोड्रिग्स टी20 में एक हजार रन बनाने वाली चौथी खिलाड़ी बनीं. मिताली राज ने सबसे अधिक 2364 रन बनाए हैं. 17 अर्धशतक लगाया है. वहीं मौजूदा टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर एक शतक और 6 अर्धशतक के सहारे 2266 रन बना चुकी हैं. वे टी20 में शतक लगाने वाले इकलौती भारतीय महिला खिलाड़ी हैं. इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 1918 रन बनाए हैं. 13 अर्धशतक जड़ा है.
.
Tags: Cricket news, India vs Australia, Indian women cricketer, Jemimah Rodrigues, Mithali raj, Number Game, Smriti mandhana
RBSE 10th Result 2023: लक्ष्य की मेहनत का कमाल, मचाया सफलता का धमाल, 600 में से 597 मार्क्स हासिल किए
आम इंसान की तरह भारी भीड़ में केदारनाथ धाम में दिखी ये एक्ट्रेस, PICS शेयर कर बोली; 'महादेव की शरण में'
PHOTOS: महिला ने एक साथ दिया 3 बच्चों को जन्म, तीनों की हुई नॉर्मल डिलीवरी, गदगद हुआ परिवार-अस्पताल