भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मैच शनिवार, 17 दिसंबर को खेला जाएगा (PIC: AP)
नई दिल्ली. भारतीय महिला क्रिकेट टीम शनिवार (17 दिसंबर) को पांच 5 मैचों की सीरीज के चौथे टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम से भिड़ेगी. पांच मैचों की टी20 सीरीज में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की बढ़त बना ली है. सीरीज में बने रहने के लिए हरमनप्रीत कौर की टीम को चौथा गेम जीतने की जरूरत है. तीसरा टी20 इंटरनेशनल दो शीर्ष टीमों के बीच एक और रोमांचक मैच था. एक मजबूत शुरुआत के बाद भारत अपने रास्ते से भटक गया था और 21 रन के स्कोर से हार गया. बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ग्रेस हैरिस और एलिस पैरी के शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शनों की बदौलत 172 रन का स्कोर बनाया.
एलिस पैरी की महज 45 गेंदों पर 75 रन की पारी शानदार थी. केवल 18 गेंदों में ग्रेस हैरिस ने 41 रनों की तेज तर्रार पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ने शेफाली वर्मा (41 गेंद में 52 रन) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (27 गेंद में 37 रन) की बदौलत दो विकेट पर 106 रन बना लिए थे. इन दोनों ने महज 8.4 ओवर में 73 रन जोड़े. जिससे लग रहा था कि 40 गेंद में 67 रन बनाए जा सकते हैं लेकिन शेफाली के आउट होते ही भारत ने तीन से भी कम ओवर में 17 रन जोड़कर चार विकेट गंवा दिए, जिससे मैच का पलड़ा ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर झुक गया. भारतीय टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन ही बना सकी.
जनाब मोहम्मद रिजवान! PSL को महान बताने से पहले IPL की स्ट्रेंथ देख लीजिए फिर तुलना कीजिएगा
VIDEO: शतक बनाकर किसके सामने झुके शुभमन गिल, विराट-राहुल ने किया रिएक्ट
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI:
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग XI: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, देविका वैद्य, ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, रेणुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़.
ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग XI: बेथ मूनी, एलिसा हीली, ताहलिया मैक्ग्रा, एलिस पेरी, गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, निकोला केरी, अलाना किंग, ब्राउन, मेगन शट.
.
Tags: Alyssa Healy, Harmanpreet kaur, India vs Australia, Smriti mandhana, Women cricket
आंखों के नीचे गहरे होते जा रहे हैं काले घेरे, दूर करने के लिए अपनाएं 6 कारगर उपाय, 7 दिनों में ही दिखेगा फर्क
दीपिका पादुकोण ने ठुकराईं ये 7 सुपरहिट फिल्में, चमकी आलिया-कैटरीना की किस्मत, सोनम को भी हुआ जबरदस्त फायदा
ये है चलता-फिरता छोटू फ्रीज, लैपटॉप से करें कनेक्ट, तपती गर्मी में भी जूस मिलेगा एकदम ठंडा!