ILT20 league: एलेक्स हेल्स (Alex Hales) टी20 में 5 शतक ठोक चुके हैं. (AP)
नई दिल्ली. एलेक्स हेल्स (Alex Hales) आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. टी20 वर्ल्ड कप में (T20 World Cup 2022) उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था और इंग्लैंड को दूसरी बार खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था. भारत के खिलाफ कप्तान जाेस बटलर के साथ मिलकर उन्होंने सेमीफाइनल में टीम को 10 विकेट से बड़ी जीत दिलाई थी. अब यूएई में खेले जा रहे पहले इंटरनेशनल टी20 लीग में भी इस बल्लेबाज ने तूफान मचाया हुआ है. वे टी20 लीग में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने. इससे पहले वे एक ओवर में 55 रन बनाने का कारनामा भी कर चुके हैं. उन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में ऐसा किया था. गेंदबाज ने 3 नोबॉल डाली थी. ओवर में हेल्स ने 8 छक्के और एक चौका लगाया था.
एलेक्स की बात करें तो, वे इंटरनेशनल लीग टी20 में अब तक 4 मैच में 119 की औसत से 356 रन बना चुके हैं. एक शतक और 3 अर्धशतक ठोका है. यानी हर मैच में वे 50 से अधिक रन की पारी खेल रहे हैं. स्ट्राइक रेट 166 का है, जो टी20 के लिहाज से बेहतरीन है. 33 चौके और 15 छक्के जड़े. यानी 48 बाउंड्री भी लगाई है. वे आईपीएल में केकेआर (KKR) का हिस्सा हैं, लेकिन पर्सनल कारण से आईपीएल 2023 से हट चुके हैं. यह एक तरह से टीम के लिए झटका है, क्योंकि वे टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाने के लिए माहिर हैं.
99 पर हुए आउट
डेसर्ट वाइपर्स से खेल रहे 34 साल के एलेक्स हेल्स चौथे मुकाबले में गल्फ जायंट्स के खिलाफ 99 रन बनाकर आउट हो गए. वे शतक बनाने से एक रन से चूक गए. उन्होंने 57 गेंद का सामना किया. 10 चौके और 5 छक्के जड़े. इससे पहले 3 पारियों में उन्होंने क्रमश: नाबाद 83, 64 और 110 रन बनाए थे. प्वाइंट टेबल की बात करें, तो उनकी टीम अभी दूसरे नंबर पर है. उसने 4 में से 3 मुकाबले जीते हैं. एक में हार मिली है.
एलेक्स हेल्स के ओवरऑल टी20 करियर को देखें, तो वे 383 मैच की 380 पारियों में 31 की औसत से 10779 रन बना चुके हैं. 5 शतक और 70 अर्धशतक ठोका है. यानी 75 बार 50 से अधिक रन की पारी खेल चुके हैं. नाबाद 116 रन उनका बेस्ट स्कोर है. स्ट्राइक रेट 147 का है. वे 400 से अधिक छक्के लगा चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alex hales, England, IPL, KKR