हितों के टकराव की चर्चा से बेफिक्र दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार सौरव गांगुली मेजबान कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान मेहमान टीम के डगआउट में बैठे. दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार के रूप में गांगुली ने अभ्यास सत्र में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी और वह ईडन गार्डन्स पर मैच के दौरान भी उसी के डगआउट में बैठे.
गांगुली ने इससे पहले आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार और बंगाल क्रिकेट संघ(कैब) के अध्यक्ष की अपनी दोहरी भूमिका पर हितों के टकराव के संबंध में अपनी स्थिति स्पष्ट की थी. गांगुली के कैब अध्यक्ष रहते हुए आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार बनने पर सवाल उठे थे.
उन्होंने आधिकारिक टीवी चैनल से कहा, ‘मैं नहीं जानता. मैं इस बारे में नहीं सोचता. मैं दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बनकर खुश हूं और उम्मीद है कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मैंने वास्तव में कभी इस बारे में नहीं सोचा.’
गांगुली ने कहा कि कोलकाता के खिलाफ ईडन गार्डन्स के मुकाबले में दिल्ली को भी दर्शकों का समर्थन मिल सकता है. गांगुली एक समय कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान भी थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 12, 2019, 23:23 IST