तुषार देशपांडे दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज हैं
नई दिल्ली. युवा तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में कगिसो रबाडा और इशांत शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ियों से सीखना चाहते हैं, जबकि टीम के उनके साथी खिलाड़ी ललित यादव इस टूर्नामेंट के पिछले सीजनों में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल होना चाहते हैं. मुंबई के दायें हाथ के 25 साल के देशपांडे ने रणजी के 20 मैचों में 50 विकेट लिये हैं. उन्हें इस बात की खुशी है कि काविड-19 महामारी के कारण छह महीने तक खेल से दूर रहने के बाद वह वापसी कर रहे हैं.
पहले आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करना चाहते हैं देशपांडे
दुबई की आईसीसी एकेडमी में प्रैक्टिस सेशन के दौरान देशपांडे (Tushar Deshpande) ने कहा, 'यह मेरा पहला आईपीएल है इसलिए यह हमेशा खास रहेगा. मेरे लिए जो चीज इसे और विशेष बनाती है वह है कि मुझे वह करने को मिल रहा है जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है, वह गेंदबाजी है. मैं लगभग छह महीने बाद गेंदबाजी कर रहा हूं इसलिए यह एक अलग चुनौती है.' उन्होंने कहा, ' टीम के सभी गेंदबाजों को आईपीएल का अनुभव है और वे सभी मेरे सीनियर हैं. इशांत और रबाडा जैसे लोगों के होने से मेरे जैसे पहली बार लीग का हिस्सा बनने वाले गेंदबाजों के लिए मददगार होगा.'
ललित यादव भी धमाल मचाने को तैयार
मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ललित यादव (Lalit Yadav) को बड़े शॉट लगाने के लिए जाना जाता है और वो कामचलाऊ ऑफ स्पिनर गेंदबाज भी हैं. उनका मानना है कि कैपिटल्स की टीम में युवा खिलाड़ियों को सही मंच मिलता है. उन्होंने कहा, ' दिल्ली कैपिटल्स को युवाओं को मौका देने के लिए जाना जाता है. हमारी टीम में इसके कई उदाहरण है. हमारे कप्तान श्रेयस अय्यर, पृथ्वी साव और ऋषभ पंत की प्रतिभा को दिल्ली की टीम ने ही पहचाना.'
यादव ने 30 टी20 मैचों में 136 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाये है. इस 23 साल के खिलाड़ी ने कहा, ' इसलिए, यह निश्चित रूप से मेरे लिए सही मौका है. मैं बेहतर प्रदर्शन करके भारतीय टीम में जगह बनाने की ओर आगे बढ़ना चाहता हूं ,जैसे उन्होंने किया है.'
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, IPL 2020, Sports news