होम /न्यूज /खेल /IPL 2020 Players Auction Live: देखिए लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar और लाइव टीवी कवरेज STAR Network TV पर

IPL 2020 Players Auction Live: देखिए लाइव स्ट्रीमिंग Hotstar और लाइव टीवी कवरेज STAR Network TV पर

आईपीएल 13 का ऑक्शन कोलकाता में हुआ था.

आईपीएल 13 का ऑक्शन कोलकाता में हुआ था.

ipl 2020 player auction live streaming online when and where to watch players list news updates on hotstar star sports ...अधिक पढ़ें

    कोलकाता. आईपीएल 2020 (IPL 2020) के लिए गुरुवार को कोलकाता (Kolkata) में नीलामी होने वाली है. इस बार ऑक्शन के लिए पूल में 338 खिलाड़ी हैं जिसमें 190 भारतीय और 148 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. ऑक्शन (IPL Auction 2020) में जिन खिलाड़ियों पर नजर होगी उसमें ग्लेन मैक्सवेल और डेल स्टेन अहम है जिनका बेस प्राइस दो करोड़ है. आठ टीमों में 73 जगह खाली हैं जिसमें से 29 खिलाड़ी विदेशी होंगे.

    किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के पर्स में सबसे ज्यादा पैसा है. वहीं इस ऑक्शन में विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (Royal Challenger Banglore) पर सबकी नजरें होंगी जिन्होंने इस सीजन के लिए अपने कोचिंग स्टाफ को ही बदल दिया है. हालांकि उनके पास केवल 27.90 रुपए ही बचे हैं. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपनी कोर टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को रिटेन किया है और हो सकता है बैकअप के लिए खिलाड़ियों को शामिल करें.

    रॉबिन उथप्पा ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी हैं जिनका बेस प्राइस 1.5 करोड़.  पैट कमिंस, क्रिस लिन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, युवा बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल, प्रियम गर्ग पर मोटी बोली लगने की उम्मीद जताई जा रही है.

    कब होगा IPL 2020 का ऑक्शन?


    IPL 2020 का ऑक्शन गुरुवार को कोलकाता में होगा.


    कहां देख सकते हैं IPL 2020 ऑक्शन?


    IPL 2020 ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स (Star Sports) नेटवर्क के अंग्रेजी, हिंदी और HD चैनल्स पर होगा.



    कहां होगी IPL 2020 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग?
    IPL 2020 ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी


    किस समय शुरू होगा IPL 2020 ऑक्शन


    IPL 2020 ऑक्शन दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा


    इंडिया ने लिया चेन्नई की हार का बदला, वेस्टइंडीज को 107 रनों से दी मात

    RCB ने टीम से निकाला, विराट ने मैदान पर गले लगाया, अब बरसेंगे करोड़ों रुपये!

    Tags: Cricket news, IPL, IPL Auction 2019, IPL auction live, IPL Auction Update, Sports news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें