आईपीएल 2020 की नीलामी गुरुवार को कोलकाता में होगी
नई दिल्ली. आईपीएल (IPL) का अगला सीजन अगले साल मार्च के अंत में शुरू होगा. इस सीजन के लिए नीलामी गुरुवार को होने वाली है. हालांकि नीलामी से एक दिन पहले छह नए खिलाड़ियों को पूल में शामिल किया गया है जिसके बाद अब यह संख्या 332 से 338 हो गई है. गुरुवार को ऑक्शन से पहले ब्रीफ करते हुए बताया गया कि अगले साल आईपीएल (IPL) की तारीख जल्द तय की जाएंगी. हालांकि उन्होंने साफ किया कि इस साल दिन के मैचों की संख्या में कटौती की जाएगी. ऐसा कहा जा रहा है कि लीग की शुरुआत का दिन तय किया जाना बाकी है जो इस बात पर निधार्रित है कि विदेशी खिलाड़ी एक अप्रैल के बाद भारत आ पाएंगे.
पूल में शामिल किए गए छह नए खिलाड़ी
आईपीएल (IPL 2020) से जारी बयान के अनुसार आईपीएल (IPL) के आगामी सत्र के लिए शुरुआत में 997 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. आठ फ्रेंचाइजियों से मिले चयनित खिलाड़ियों की सूची के बाद इसे छोटा कर दिया गया जिसके बाद खिलाड़ियों की संख्या 332 हो गई थी. अब आईपीएल ऑक्शन लिस्ट में छह नए नाम जोड़े गए हैं जिसके बाद अब पूल में 338 खिलाड़ी शामिल हैं. इन नए छह खिलाड़ियों में चार भारतीय खिलाड़ियों के साथ दो विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.
.
Tags: Cricket news, IPL, IPL Auction 2019, Sports news
दावत पर महिला को बुलाया घर, फिर साथी की मदद से अपनी ही सहेली के घर से उठा लाई लॉकर, शातिर बंटी-बबली का कारनामा
सचिन तेंदुलकर ने कपिल देव, सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों को दिखाया आईना, बोले- ब्लैंक चेक मिल रहा था...
अब आसमान में अमेरिका-चीन में लड़ाई? US के मून वॉटर पर कहीं ड्रैगन का न हो जाए कब्जा...NASA को सता रहा डर