होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी हुए बाहर, 4 पास तो 6 बुरी तरह फेल

IPL 2021: टी20 वर्ल्ड कप खेलने वाले टीम इंडिया के 10 खिलाड़ी हुए बाहर, 4 पास तो 6 बुरी तरह फेल

आने वाले दिनों में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा और इसी दौरान कप्‍तानी को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जाएगा.  (AFP)

आने वाले दिनों में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा और इसी दौरान कप्‍तानी को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जाएगा. (AFP)

IPL 2021: टी20 वर्ल्ड कप 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के मुकाबले को वर्ल्ड कप (T20 ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) को टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अहम माना जा रहा है. टी20 लीग के 60 में से 58 मुकाबले खत्म हो चुके हैं. यानी टूर्नामेंट खत्म होने की ओर है. वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम के 10 खिलाड़ी लीग से बाहर हो चुके हैं. इनमें से 6 खिलाड़ियों का प्रदर्शन पिछले सीजन के मुकाबले खराब रहा तो सिर्फ 4 का अच्छा माना जा सकता है. कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हालांकि पिछले साल से अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे हैं. वर्ल्ड कप के मुकाबले 17 अक्टूबर से शुरू हो रहे हैं. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियाें के प्रदर्शन के बारे में.

    सबसे पहले बात कप्तान विराट कोहली की. कोहली आरसीबी (RCB) के कप्तान थे. टीम को एलिमिनेटर के मुकाबले में केकेआर (KKR) से हार मिली. कोहली ने मौजूदा सीजन के 15 मैच में 29 की औसत से 405 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 119 का रहा. उन्हाेंने 3 अर्धशतक जड़े. 2020 की बात करें तो कोहली ने 15 मैच में 42 की औसत से 466 रन बनाए थे. 3 अर्धशतक लगाया था और स्ट्राइक रेट 121 का रहा था. वहीं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा की बात करें तो उन्होंने 13 मैच में 29 की औसत से 381 रन बनाए. एक अर्धशतक लगाया. पिछले सीजन में उन्होंने 12 मैच में 28 की औसत से 332 रन बनाए थे. यानी रोहित के प्रदर्शन में सुधार आया है. लेकिन उनके प्रदर्शन को फिर भी संतोषजनक नहीं माना जा सकता है.

    आईपीएल के मौजूदा सीजन में ये 6 खिलाड़ी फेल रहे.

    केएल राहुल के प्रदर्शन में निरंतरता

    पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के प्रदर्शन में निरंतरता रही है. उन्होंने मौजूदा सीजन के 13 मैच में 63 की औसत से 626 रन बनाए हैं. 6 अर्धशतक लगाया है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 139 का रहा है. वे अभी भी सबसे अधिक रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. यानी उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है. पिछले सीजन में उन्होंने 670 रन बनाए थे. मुंबई के एक अन्य बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की बात करें तो वे मौजूदा सीजन में बुरी तरह फेल रहे. वे 14 मैच में 23 की औसत से सिर्फ 317 रन बना सके. 2 अर्धशतक लगाया. पिछले सीजन में उन्होंने 40 की औसत से 480 रन बनाए थे और 4 अर्धशतक भी जड़ा था.

    हार्दिक और ईशान किशन भी हुए फेल

    टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी हार्दिक पंड्या अभी भी चोट से पूरी तरह से नहीं उबर सके हैं. मौजूदा आईपीएल सीजन में उन्होंने गेंदबाजी नहीं की. वे बल्ले से भी कमाल नहीं कर सके. उन्होंने 12 मैच में 14 की औसत से 127 रन बनाए. स्ट्राइक रेट 113 क रहा. नाबाद 40 रन की सबसे बड़ी पारी खेली. 2020 में उन्होंने 14 मैच में 35 की औसत से 281 रन बनाए थे. स्ट्राइक रेट 179 का था और उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था. वहीं ईशान किशन की बात करें तो उन्होंने 10 मैच में 27 की औसत से 241 रन बनाए. 2 अर्धशतक लगाया और स्ट्राइक रेट 134 का रहा. पिछले सीजन में ईशान ने 14 मैच में 57 की औसत से 516 रन बनाए थे. 4 अर्धशतक लगाया था. स्ट्राइक रेट 146 का था.

    चाहर-भुवनेश्वर के प्रदर्शन ने बढ़ाई चिंता

    मुंबई के लेग स्पिनर राहुल चाहर 11 मैच में 13 विकेट ही ले सके. पिछले सीजन में उन्हें 15 विकेट मिले थे. वहीं तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद की ओर से खेलते हुए इस बार 11 मैच में सिर्फ 6 विकेट ले सके. इकोनॉमी 8 के आस-पास रही. पिछले सीजन में उन्होंने सिर्फ 4 मैच खेले थे. 2019 की बात करें तो उन्हें 15 मैच में 13 विकेट मिले थे. इस तेज गेंदबाज के प्रदर्शन ने चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि वे नई गेंद से टीम को सफलता दिलाते हैं. लेकिन मौजूदा आईपीएल सीजन में वे ऐसा कुछ नहीं कर सके.

    बुमराह और शमी की लय बरकरार

    पंजाब किंग्स से खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्हाेंने मौजूदा सीजन के 14 मैच में 19 विकेट झटके. औसत 21 का जबकि इकोनॉमी 7.50 की रही. पिछले सीजन में उन्हें 20 विकेट मिले थे. वहीं मुंबई इंडियंस से खेल रहे मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 14 मैच में 21 विकेट लेकर खुद को साबित किया. औसत 20 का और इकोनॉमी 7.45 की रही. पिछले सीजन में उन्हें 27 विकेट मिले थे. यानी टी20 वर्ल्ड कप से पहले ये दोनों तेज गेंदबाज अच्छी फॉर्म में हैं.

    Tags: BCCI, Cricket news, Icc T20 world cup, ICC T20 World Cup 2021, IPL 2021, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें