आईपीएल में अगले सीजन में 2 नई टीमों का डेब्यू होगा . (IPL Twitter)
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 14वां सीजन भी खत्म होने वाला है. कुछ देर में सीएसके (Chennai Super Kings) और केकेआर (Kolkata Knight Riders) के बीच फाइनल में भिड़ंत होने वाली है. सीएसके ने 3 बार जबकि केकेआर ने 2 बार आईपीएल का खिताब जीता है. यानी इस बार भी हमें नया चैंपियन देखने को नहीं मिलेगा. आईपीएल के इतिहास की बात करें तो अब तक कुल 13 टीमें टी20 लीग में उतर चुकी हैं. सिर्फ 6 टीमें ही चैंपियन बन सकी हैं. यानी आधे से भी कम. वहीं दुनिया की अन्य टॉप-4 टी20 लीग की बात करें तो वहां 57 से लेकर 83 फीसदी टीमें चैंपियन बन चुकी हैं. सबका रिकॉर्ड आईपीएल से अच्छा है. इस लिहाज से आईपीएल को सबसे कमजोर लीग माना जा सकता है, क्योंकि यहां सिर्फ चुनिंदा टीमों के पास खिताब जीतने का मौका होता है. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में अब तक कुल 6 टीमें उतरी हैं और 5 ने खिताब जीता है. यह दुनिया की सभी टी20 लीग में बेस्ट रिकॉर्ड है.
आईपीएल का आगाज 2008 में किया गया था. पैसों के मामले में यह आज दुनिया की सबसे बड़ी लीग है. मौजूदा सीजन में भले ही 8 टीमें उतर रही हैं, लेकिन अब तक कुल 13 टीमें टूर्नामेंट में उतर चुकी हैं. मौजूदा 8 टीमों के अलावा डेक्कन चार्जर्स, पुणे वारियर्स, कोच्चि टस्कर्स, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और गुजरात लॉयंस की टीमें टी20 लीग में उतर चुकी हैं. 2016 और 2017 में फिक्सिंग के कारण चेन्नई और राजस्थान रॉयल्स को 2 साल के लिए बैन कर दिया गया था. तब सुपरजायंट्स और गुजरात को मौका मिला था.
मुंबई और चेन्नई के पास कुल 8 खिताब
आईपीएल के 13 सीजन की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक 5 बार खिताब जीता है और चेन्नई ने 3. यानी इन दोनों के पास कुल 8 खिताब हैं. चेन्नई मौजूदा सीजन के भी फाइनल में पहुंची है. इसके अलावा केकेआर ने दो बार टाइटल पर कब्जा किया है. राजस्थान रॉयल्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भी एक-एक बार खिताब जीतने में सफल रही हैं. मौजूदा सीजन में उतरी पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स को अभी भी पहले खिताब का इंतजार है.
PSL के 6 सीजन में 5 टीमें चैंपियन
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की बात की जाए तो इसकी शुरुआत 2016 में हुई थी. अब तक सिर्फ 6 ही सीजन हुए हैं और 6 में से 5 टीमें चैंपियन बन चुकी हैं. यानी इसे सबसे कठिन लीग कहा जा सकता है. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने सबसे अधिक 2 बार खिताब जीता है. वहीं वेस्टइंडीज के कैरेबियन प्रीमियर लीग (CSL) की बात करें तो इसका आगाज 2013 में हुआ. अब तक 9 सीजन खेले जा चुके हैं. 7 में से 4 टीमें चैंपियन बन चुकी हैं. त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने सबसे अधिक 4 बार खिताब जीता है.
बिग बैश लीग में 6 टीमें बनीं चैंपियन
ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश की शुरुआत 2011-12 में हुई. अब तक टी20 लीग के 10 सीजन हो चुके हैं. कुल 8 टीमें टूर्नामेंट में उतरीं और 6 टीमें अब तक चैंपियन बन चुकी हैं. पर्थ और सिडनी ने 3-3 खिताब जीता है. वहीं बांग्लादेश प्रीमियर लीग की बात करें तो इसकी शुरुआत 2012 में हुई. 7 सीजन हो चुके हैं. 8 में से 5 टीमें चैंपियन बन चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Big bash league, Chennai super kings, CPL 2021, Cricket news, IPL 2021, Kolkata Knight Riders, Pakistan super league, Pcb
Red Tape, Adidas, Puma जैसे स्पोर्ट्स शूज अमेजन दे रही है शानदार डील, कम दाम पर करें ऑर्डर, हाथ से न निकले मौका
देवोलीना को पति शहनवाज संग रोमांटिक होता देख चिढ़े लोग, की राखी सावंत से तुलना, फिर निकाला 'लव जिहाद' का एंगल
छाती पर गुदवाया मां-बाप का नाम, पड़ोसियों को घर के शीशे तोड़ किया हलकान, 4 साल के इंतजार के बाद डेब्यू