विराट कोहली फैन्स के साथ दिवाली मनाने की टिप्स साझा करेंगे (PTI)
अनई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसे अगले महीने यूएई में ही होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. वर्ल्ड कप के लिए चुने गए 15 खिलाड़ियाें की बात करें तो 15 में से सिर्फ 8 खिलाड़ी ही अब तक अच्छा प्रदर्शन कर सके हैं. 7 खिलाड़ियों का प्रदर्शन औसत से नीचे है. यानी वे उम्मीद के अनुसार प्रदर्शन करने में फेल रहे हैं. आईपीएल के दूसरे चरण के मुकाबले 15 अक्टूबर को खत्म होंगे. टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले 17 अक्टूबर से शुरू होंगे. लीग के अभी 25 मुकाबले बाकी हैं.
सबसे पहले बात कप्तान विराट कोहली की. वे दूसरे चरण के 2 मुकाबले में उतर चुके हैं. पहले मैच में वे केकेआर के खिलाफ सिर्फ 5 रन बना सके. लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने सीएसके के खिलाफ 53 रन बनाकर वापसी की. वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच में नहीं उतरे थे. दूसरे मैच में उन्हाेंने 33 रन बनाए थे. वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने अब तक एक ही मैच खेला है. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 49 रन की आक्रामक पारी खेली थी. तीनाें का प्रदर्शन संतोषजनक कहा जा सकता है.
मध्यक्रम के बल्लेबाज फेल रहे
टी20 वर्ल्ड कप में मध्यक्रम के लिए सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को चुना गया है. लेकिन मुंबई से खेलने वाले दोनों खिलाड़ी अब तक अच्छा प्रदर्शन करने में फेल रहे हैं. सूर्यकुमार ने 2 मैच में 3, 5 जबकि ईशान ने 11, 14 रन बनाए हैं. मुंबई के ही हार्दिक पंड्या अब तक दोनों मैच में नहीं उतरे हैं. उनके फिटनेस पर सवाल है. सीएसके से खेल रहे रवींद्र जडेजा ने बल्ले से जरूर 26 रन बनाए. लेकिन वे दोनों मैच में अब तक विकेट नहीं ले सके हैं. इसके अलावा लेग स्पिनर राहुल चाहर 2 मैच में जबकि ऑफ स्पिनर आर अश्विन एक मैच में अब तक विकेट नहीं ले सके हैं. चाहर मुंबई से जबकि अश्विन दिल्ली से खेलते हैं. वहीं हैदराबाद से खेल रहे तेज गेंदबाज भुवनेश्वर को पहले मैच में विकेट नहीं मिला था. इन 7 खिलाड़ियों पर ही अब सबसे अधिक नजर रहने वाली है.
जसप्रीत बुमराह ने झटके 5 विकेट
मुंबई इंडियंस से खेल रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सीजन की अच्छी शुरुआत की है. वे 2 मैच में अब तक 5 विकेट ले चुके हैं. वहीं केकेआर से खेल रहे मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 2 मैच में 3 विकेट झटके हैं. उनकी इकोनॉमी भी बेहतरीन रही है. इसके अलावा दिल्ली से खेल रहे बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने एक मैच में 2 विकेट जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने नाबाद 35 रन बनाए. वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पंजाब की ओर से खेलते हुए पहले मैच में 21 रन देकर 3 विकेट लिए.
14 साल से ट्रॉफी का इंतजार
टीम इंडिया 2007 के बाद से टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सकी है. यानी 14 साल से खिताब का इंतजार है. एमएस धोनी को मौजूदा वर्ल्ड कप के लिए टीम का मेंटॉर बनाया गया है. ऐसे में उन पर भी जिम्मेदारी होगी. वहीं विराट कोहली पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वे वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया की टी20 टीम की कप्तानी छोड़ देंगे. ऐसे में वे भी अपने अंतिम टूर्नामेंट में बतौर कप्तान कमाल करना चाहेंगे.
.
Tags: BCCI, Cricket news, Icc T20 world cup, ICC T20 World Cup 2021, IPL 2021, Virat Kohli