IPL 2021: डिविलियर्स का यह आईपीएल का 39वां अर्धशतक है. (PIC:PTI)
नई दिल्ली. एबी डिविलियर्स (Ab De villiers) को 360 डिग्री वाला खिलाड़ी जाता है. वे हर बार इसे साबित भी करते हैं. आईपीएल (IPL 2021) के एक मैच (RCB vs KKR) में उन्होंने नाबाद 76 रन बनाकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. आरसीबी ने केकेआर के खिलाफ खेलते हुए 4 विकेट पर 204 रन बनाए. डिविलियर्स ने 34 गेंद पर नाबाद 76 रन बनाए. 9 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्होंने केकेआर के खिलाफ लगातार तीसरा अर्धशतक भी लगाया.
एबी डिविलियर्स जब बल्लेबाजी करने उतरे तो आरसीबी का स्कोर 11.1 ओवर में तीन विकेट पर 95 रन था. ऐसे में चेन्नई की पिच पर 200 रन तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था. क्योंकि पुरानी गेंद के साथ यहां रन बनाना आसान नहीं होता. लेकिन आरसीबी ने अंतिम 5 ओवर में 70 रन बनाए. इसमें से 55 रन अकेले डिविलियर्स ने बनाए. इसी कारण टीम इतना बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही.
अंतिम 13 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के जड़े
एबी डिविलियर्स ने अंतिम 13 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के जड़े. यानी 38 रन उन्होंने बाउंड्री से ही बना डाले. अंतिम 3 ओवर में डिविलियर्स ने जेमिसन (11*) के साथ 56 रन जोड़े. इसके अलावा बैंगलाेर की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने भी 78 रन की पारी खेली. उन्होंने 49 गेंद का सामना किया. 9 चौके और 3 छक्के लगाए. केकेआर की ओर से लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिए. आरसीबी ने मौजूदा टी20 लीग सीजन में अच्छी शुरुआत की है. टीम ने दोनों शुरुआती मैच जीते हैं. ऐसे में टीम यह मैच जीतकर हैट्रिक बनाना चाहेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की राह आसान नहीं, 7 साल का सबसे खराब प्रदर्शन
आईपीएल में स्ट्राइक रेट 153 का
एबी डिविलियर्स का यह आईपीएल में 172वां मैच था. उन्होंने 41 की औसत से 4974 रन बनाए हैं. यानी वे 5 हजार रन से सिर्फ 26 रन दूर हैं. उनका स्ट्राइक रेट 153 का है. वे 3 शतक और 39 अर्धशतक लगा चुके हैं. डिविलियर्स ने इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है. इस साल भारत में टी20 वर्ल्ड कप होना है. यदि डिविलियर्स यहां अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वर्ल्ड कप में उतर सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका बोर्ड इसे लेकर उनसे बात कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AB De Villiers, Cricket news, IPL 2021, RCB vs KKR, Royal Challengers Bangalore
बॉलीवुड सिंगर्स के असल नाम जान होगा ताजुब, घर-घर में बनाई पहचान, लेकिन नहीं जानते होंगे ये बातें
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ओपनिंग सेरिमनी में पहुंचा बॉलीवुड, प्रियंका-दीपिका, सल्लू-आमिर भी पहुंचे
तस्वीरों में: बड़े नाम जो पहुंचे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, राजनेता, अभिनेता और बिजनेस टायकून शामिल