होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: कोहली को डिविलियर्स ने दिया खास गिफ्ट, देखकर इमोशनल हो गए कप्‍तान, देखें Video

IPL 2021: कोहली को डिविलियर्स ने दिया खास गिफ्ट, देखकर इमोशनल हो गए कप्‍तान, देखें Video

IPL 2021: विराट कोहली को जर्सी गिफ्ट करने के बाद गले लगाते एबी डिविलियर्स (PC: RCB video Screenshot)

IPL 2021: विराट कोहली को जर्सी गिफ्ट करने के बाद गले लगाते एबी डिविलियर्स (PC: RCB video Screenshot)

IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को आईपीएल 2021 के 31वें मैच में 9 विकेट से श ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्‍ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण का आगाज विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का काफी निराशजनक रहा. लीग के इस सीजन के 31वें मैच में आरसीबी को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के हाथों 9 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए आरसीबी महज 92 रन ही बना पाई. विराट कोहली, एबी डिविलियर्स (AB Devilliers) जैसे स्‍टार खिलाड़ी बुरी तरह से फ्लॉप रहे.
    जवाब में केकेआर ने 93 रन का लक्ष्‍य 60 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. यह मुकाबला कोहली के लिए काफी खास था, मगर वो अपने इस खास मुकाबले को यादगार नहीं बना पाए. आरसीबी की तरफ से कोहली का यह 200वां मैच था. वो इस मुकाम को हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने. हालांकि, उनसे पहले भी कई खिलाड़ी 200 आईपीएल मैच खेल चुके हैं, मगर कोई भी एक टीम के साथ इतने मैच नहीं खेल पाया.

    डिविलियर्स ने 200 नंबर की जर्सी की गिफ्ट
    इस मौके पर टीम के स्‍टार खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने कोहली को खास जर्सी गिफ्ट की. डिविलियर्स ने कप्‍तान को आरसीबी की एक जर्सी गिफ्ट की, जिस पर उनका नाम लिखा था और जर्सी का नंबर 200 था. विराट 2008 से ही आरसीबी के साथ हैं.

    IPL 2021: IIT या IIM में होते वेंकटेश अय्यर, जानिए फिर कैसे बने क्रिकेटर

    IPL 2021: विराट कोहली शर्मनाक हार के बाद बोले-आंखें खुल गई, वरुण चक्रवर्ती को बताया टीम इंडिया का भविष्य

    विराट कोहली का यह बतौर कप्तान 133वां मैच था. कोहली पहले ही इस सीजन के बाद टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर चुके हैं. केकेआर का 200वां मैच था. टीम ने 100 मुकाबले जीते हैं जबकि 95 मुकाबलों में उसे हार मिली है. मुंबई इंडियंस ने सबसे अधिक 211 मैच खेले हैं. वहीं आरसीबी का यह 204वां मैच था. टीम ने 94 मुकाबले जीते हैं. 102 मैच में हार मिली है.

    Tags: AB De Villiers, Cricket news, IPL 2021, Kolkata Knight Riders, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें