India vs Pakistan: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 टीम के नए कप्तान बनाए जा चुके हैं. (AFP)
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए प्लेऑफ की राह और मुश्किल हो गई है. शनिवार को शारजाह में हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (MI vs DC) ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया. इस हार के बाद मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर आ गई है. टीम के 12 मैच में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं. ऐसे में प्लेऑफ (IPL 2021 Playoffs) की दौड़ में बने रहने के लिए मुंबई को हर हाल में अपने बाकी बचे 2 लीग मैच जीतने होंगे. कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मुंबई की बल्लेबाजी से खुश नहीं हैं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मिली हार का जिम्मेदार बल्लेबाजों को ठहराया.
दिल्ली के खिलाफ मैच हारने के बाद रोहित ने कहा कि हम अपनी क्षमता के मुताबिक नहीं खेल रहे हैं. इसी वजह से हम अब तक प्लेऑफ में नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि अगर आपके बल्लेबाज रन नहीं बनाते हैं, तो मैच जीतना मुश्किल हो जाता है. मैं व्यक्तिगत तौर पर इसे स्वीकारता हूं. हम अपनी रणनीति को लागू नहीं कर पाए, और यह यकीकन निराशाजनक है. हम अपनी क्षमता के मुताबिक नहीं खेल रहे हैं. उम्मीद है कि बचे हुए दो मुकाबलों में हम अपनी पहचान के मुताबिक खेल पाएंगे.
हम 140 रन भी नहीं बना पाए: रोहित
रोहित ने आगे कहा कि हमें पता था कि यह (शारजाह) मुश्किल वेन्यू होगा. हमने बहुत सारे मैच देखे थे और यह खेलने और बहुत से रन बनाने के लिए आसान जगह नहीं है. हमने अच्छी तैयारी की थी और हमें यह पता था कि हमें क्या करना है. मैं सोचता हूं कि हमने अच्छे से बल्लेबाजी नहीं की. हमें पता था कि यह 170-180 का विकेट नहीं है, लेकिन यह 140 का विकेट भी नहीं है. हम बस अच्छी साझेदारियां नहीं कर पाए.
T20 World Cup से पहले बाबर आजम ने विराट कोहली पर बनाई बढ़त, अब क्या करेंगे भारतीय कप्तान?
मुंबई इंडियंस के 2 लीग मैच बाकी
इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 128 रन बनाए. सूर्यकुमार यादव (33) को छोड़ दें तो मुंबई का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. इसी वजह से टीम सम्मानजक स्कोर नहीं खड़ा कर पाई. मैच में दिल्ली के लिए आवेश खान और अक्षऱ पटेल ने 3-3 विकेट लिए. अब मुंबई का अगला मुकाबला 5 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स से है. इसके बाद टीम 8 अक्टूबर को सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी.
.
Tags: Cricket news, Dc vs mi, IPL 2021, Rohit sharma
सड़क किनारे क्यों लगते हैं अलग-अलग रंग के पत्थर, सिर्फ दूरी बताते हैं बहुत जरूरी बात, ये राज जान गए तो नहीं भटकेंगे रास्ता
बर्तन में आती है अंडे की स्मेल, 5 टिप्स करें ट्राई, मिनटों में दूर हो जाएगी बदबू
New Parliament Building Photos: भव्य संविधान हॉल, शानदार इंटीरियर... लोकतंत्र के मंदिर के बारे में 5 खास बातें