होम /न्यूज /खेल /IPL Auction 2021: कृष्णप्पा गौतम 46 गुना महंगे बिके, चेन्नई ने 9.25 करोड़ में खरीदा

IPL Auction 2021: कृष्णप्पा गौतम 46 गुना महंगे बिके, चेन्नई ने 9.25 करोड़ में खरीदा

आईपीएल के अंतिम 9 मैच में गौतम सिर्फ 2 विकेट ले सके हैं.

आईपीएल के अंतिम 9 मैच में गौतम सिर्फ 2 विकेट ले सके हैं.

IPL 2021 Auction: ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम (Krisnappa Gowtham) को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 9.25 करोड़ रुपए में खरीदा है. उनक ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. कर्नाटक के ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम (Krisnappa Gowtham) को नीलामी (IPL Auction 2021) में 9.25 करोड़ रुपए में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chenni Superkings) ने खरीदा है. उनका बेस प्राइज 20 लाख रुपए था. गौतम आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. इसके पहले क्रुणाल पंड्या 2018 में 8.80 में बिके थे. 32 साल के ऑलराउंडर को भारत और इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में फिलहाल नेट गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है.  उन्होंने पिछले दिनों खत्म हुई टी20 मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की थी. इसके पहले चेन्नई ने मोईन अली को 7 करोड़ रुपए में खरीदा था.

    ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम ने 62 टी20 मैचों में 41 विकेट लिए हैं. दो अर्धशतकों की बदौलत 594 रन भी बना चुके हैं. टी20 में उनका स्ट्राइक रेट 159.24 का है. उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं. 60 रन उनका उच्चतम स्काेर है. गेंदबाजी स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो गौतम को हर 28वीं गेंद पर एक विकेट मिलता है. यानी स्ट्राइक रेट 28 का है. उनका बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर चार विकेट है.

    " isDesktop="true" id="3473569" >

    यह भी पढ़ें: IPL 2021 Auction: टूट गया था वर्ल्ड कप खेलने का सपना, अब 14 करोड़ में बिका ये गेंदबाज!

    कृष्णप्पा गौतम का लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास में भी रिकॉर्ड अच्छा है. उन्होंने 45 लिस्ट ए के मैच में 67 विकेट के अलावा 530 रन भी बनाए हैं. फर्स्ट क्लास के 42 मैच में उन्होंने 166 विकेट झटके हैं. एक शतक और 4 अर्धशतक के साथ 1045 रन भी बनाए हैं. इसके पहले वे किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस से खेल चुके हैं. हालांकि गौतम के 2019 और 2020 के अंतिम 9 मुकाबले की बात की जाए तो सिर्फ दो विकेट ले सके. बल्ले से उन्होंने इस दौरान 60 रन बनाए.

    Tags: Chennai superkings, IPL 2021, IPL 2021 Auction, IPL Auction 2021, Krishnappa Gautam

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें