IPL 2021 Auction: 400 फीसदी बढ़ी रोहित शर्मा की सैलरी, जानिए एक सीजन में कितना कमाते हैं?

टेस्ट में 1500 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों के रिकॉर्ड को देखें तो औसत के मामले में डॉन ब्रेडमैन सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 33 मैच की 50 पारियों में 98.22 की औसत से 4322 रन बनाए हैं. इसमें 18 शतक और 10 अर्धशतक है. इस दौरान उन्होंने नाबाद 299 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. औसत के मामले में विंडीज के क्लाइड वॉलकट तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 25 मैच की 42 पारियों में 69.83 की औसत से 2584 रन बनाए हैं. रोहित के अलावा अन्य किसी भारतीय बल्लेबाज का घर में औसत 70 का भी नहीं है.(फोटो-रोहित शर्मा इंस्टाग्राम)
रोहित शर्मा (Rohit Shamra) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार आईपीएल जीत लिया है, साल 2011 में टीम से जुड़ने वाले 'हिटमैन' अब धोनी के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले खिलाड़ी हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: February 2, 2021, 6:55 PM IST
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Shamra) मुंबई इंडियंस की आन, बान और शान हैं. हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा जब से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान बने हैं, इस फ्रेंचाइजी की किस्मत ही बदल गई है. रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने 5 आईपीएल ट्रॉफियां जीती हैं और वो दुनिया की सबसे बड़ी लीग की सफलतम टीम है. वैसे मुंबई इंडियंस ने भी रोहित शर्मा को बहुत कुछ दिया है. रोहित शर्मा ने आईपीएल का सफर डेक्कन चार्जर्स से शुरू किया था और 2011 में वो मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हुए. इसके बाद 2013 में उन्हें कप्तानी सौंपी गई और इसके साथ ही उनके सितारे बुलंदियों पर पहुंच गए.
रोहित शर्मा (Rohit Shamra Salary) की आईपीएल कमाई के बारे में अगर बात करें तो वो इस लीग से अबतक 146.6 करोड़ रुपये कमा चुके हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल के पहले सीजन से लेकर आज तक रोहित शर्मा की सैलरी में 400 फीसदी बढ़ चुकी है. रोहित शर्मा आईपीएल में एमएस धोनी के बाद सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले खिलाड़ी हैं. धोनी आईपीएल से 150 करोड़ रुपये कमाने वाले एकलौते क्रिकेटर हैं.
जानिए रोहित शर्मा की सैलरी कैसे बढ़ी?
रोहित शर्मा को साल 2008 में डेक्कन चार्जर्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद 2009 और 2010 में भी रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स से जुड़े रहे और उनकी सैलरी 3 करोड़ रुपये रही. साल 2011 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल किया. मुंबई ने रोहित शर्मा को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा. 2013 तक रोहित की सैलरी इतनी ही रही और फिर साल 2014 में रोहित शर्मा की सैलरी बढ़कर 12.5 करोड़ रुपये हो गई. आईपीएल 2018 में रोहित शर्मा की सैलरी में एक बार फिर इजाफा हुआ और मुंबई इंडियंस से उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपये मिलने लगे. 2019, 2020 में भी मुंबई ने उन्हें रीटेन किया और उनकी सैलरी आज भी 15 करोड़ रुपये सालाना है.IPL 2021 के 11 अप्रैल से शुरू होने की रिपोर्ट, जानें ऑक्शन से जुड़ी अहम तारीख
रोहित शर्मा की उपलब्धियां
रोहित शर्मा 6 बार आईपीएल जीत चुके हैं. साल 2009 में उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के साथ आईपीएल जीता था और उसके बाद उन्होंने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई को आईपीएल चैंपियन बनाया.
रोहित शर्मा (Rohit Shamra Salary) की आईपीएल कमाई के बारे में अगर बात करें तो वो इस लीग से अबतक 146.6 करोड़ रुपये कमा चुके हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल के पहले सीजन से लेकर आज तक रोहित शर्मा की सैलरी में 400 फीसदी बढ़ चुकी है. रोहित शर्मा आईपीएल में एमएस धोनी के बाद सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले खिलाड़ी हैं. धोनी आईपीएल से 150 करोड़ रुपये कमाने वाले एकलौते क्रिकेटर हैं.
जानिए रोहित शर्मा की सैलरी कैसे बढ़ी?
रोहित शर्मा को साल 2008 में डेक्कन चार्जर्स ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके बाद 2009 और 2010 में भी रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स से जुड़े रहे और उनकी सैलरी 3 करोड़ रुपये रही. साल 2011 में मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को अपनी टीम में शामिल किया. मुंबई ने रोहित शर्मा को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा. 2013 तक रोहित की सैलरी इतनी ही रही और फिर साल 2014 में रोहित शर्मा की सैलरी बढ़कर 12.5 करोड़ रुपये हो गई. आईपीएल 2018 में रोहित शर्मा की सैलरी में एक बार फिर इजाफा हुआ और मुंबई इंडियंस से उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपये मिलने लगे. 2019, 2020 में भी मुंबई ने उन्हें रीटेन किया और उनकी सैलरी आज भी 15 करोड़ रुपये सालाना है.IPL 2021 के 11 अप्रैल से शुरू होने की रिपोर्ट, जानें ऑक्शन से जुड़ी अहम तारीख
रोहित शर्मा की उपलब्धियां
रोहित शर्मा 6 बार आईपीएल जीत चुके हैं. साल 2009 में उन्होंने डेक्कन चार्जर्स के साथ आईपीएल जीता था और उसके बाद उन्होंने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में मुंबई को आईपीएल चैंपियन बनाया.