IPL 2021: नाथन एलिस आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं. उन्होंने पहले ही इंटरनेशनल टी20 में हैट्रिक ली थी. (AFP)
शारजाह. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के पहले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से हार मिली थी. टीम दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH vs PBKS) से भिड़ रही है. मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. पंजाब ने मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन एलिस (Nathan Ellis) को मौका दिया है. 27 साल के इस तेज गेंदबाज ने अपने पहले ही टी20 इंटरनेशनल में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी. वे आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं. पंजाब ने 9 में से सिर्फ 3 मैच जीते हैं. 6 मैच में उसे हार मिली है. टीम 6 अंक के साथ 7वें नंबर पर है.
नाथन एलिस के टी20 करियर की बात करें तो वे 33 मैच में 25 की औसत से 38 विकेट ले चुके हैं. 34 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 8 के आस-पास है. उन्होंने 2 टी20 इंटरनेशनल में 10 की औसत से 5 विकेट झटके हैं. 34 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट है. इकोनॉमी 6.25 की है. वे 7 फर्स्ट क्लास मैच में 35 और 11 लिस्ट ए मैच में 16 विकेट झटक चुके हैं.
20वें ओवर में हैट्रिक पूरी की थी
नाथन एलिस ने 6 अगस्त को टी20 इंटरनेशनल का पहला मुकाबला खेला था. उन्होंने बांग्लादेश की पारी के अंतिम ओवर की अंतिम 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की थी. इसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया की टीम यह मुकाबला हार गई थी. उसे बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टी20 सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी. एलिस के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए बतौर रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम में जगह मिली है. वे बिग बैश लीग में होबार्ट हरिकेंस की ओर से खेलते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: आर अश्विन ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले किया बड़ा कारनामा, खास लिस्ट में बनाई जगह
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टीम इंडिया टेस्ट खेलने फिर जाएगी इंग्लैंड के दाैरे पर, आज गया बड़ा फैसला
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-XI : डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद.
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-XI: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस.
.
Tags: Cricket news, IPL 2021, KL Rahul, PBKS vs SRH, Punjab Kings, Sunrisers Hyderabad