होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: बीसीसीआई कोरोना को लेकर सख्त, दोनों टीका लगवाने वाले खिलाड़ी ही यूएई जा सकेंगे!

IPL 2021: बीसीसीआई कोरोना को लेकर सख्त, दोनों टीका लगवाने वाले खिलाड़ी ही यूएई जा सकेंगे!

बीसीसीआई ने अबतक बोली की तारीख का ऐलान नहीं किया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसमें एक महीना लगेगा. लेकिन बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों का बेस प्राइस जरूर तय कर लिया है. दोनों ही नई टीमों का बेस प्राइस 2000 करोड़ होने वाला है.  (AFP)

बीसीसीआई ने अबतक बोली की तारीख का ऐलान नहीं किया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसमें एक महीना लगेगा. लेकिन बीसीसीआई ने आईपीएल टीमों का बेस प्राइस जरूर तय कर लिया है. दोनों ही नई टीमों का बेस प्राइस 2000 करोड़ होने वाला है. (AFP)

IPL 2021: बीसीसीआई (BCCI) ने कोरोना केस आने के बाद 4 मई को आईपीएल 2021 (IPL 2021) को स्थगित कर दिया था. बचे 31 मुकाबले ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण के मुकाबले 19 सितंबर से होने हैं. 4 मई को कोरोना केस आने के बाद टी20 लीग को स्थगित कर दिया गया था. 60 में से 29 मुकाबले हो चुके हैं, जबकि 31 मैच अभी और होने हैं. सभी मैच यूएई में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे. बीसीसीआई (BCCI) ने सभी फ्रेंचाइजी से कहा कि यूएई जाने से पहले सभी सदस्यों को कोरोना के दोनों टीके लग जाने चाहिए.

    न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि सभी टीमों को बता दिया गया है कि यूएई जाने से पहले सभी टीम के सदस्यों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग जानी चाहिए. इससे यूएई पहुंचने पर समस्या नहीं होगी. मालूम हो कि यूएई पहुंचने के बाद खिलाड़ियों और अन्य सदस्यों को 7 दिनों के क्वारंटाइन में रहना होगा. इसके बाद कोरोना की निगेटिव के बाद खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकेंगे.

    दुबई में सबसे अधिक 13 मुकाबले होने हैं

    आईपीएल के दूसरे चरण के मुकाबले 19 सितंबर से शुरू होने हैं. बचे 31 में से 13 मैच दुबई में खेले जाएंगे. इसके अलावा शारजाह में 10 और अबु धाबी में 8 मुकाबले खेले जाएंगे. आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले भी यूएई में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच होने हैं. ऐसे में सभी देश के खिलाड़ी आईपीएल में उतरना चाहेंगे, ताकि तैयारी को पुख्ता किया जा सके. हालांकि अभी भी ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को लेकर संशय बना हुआ है. आईपीएल 2020 के पूरे सीजन का आयोजन यूएई में हुआ था और मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब पर कब्जा किया था.

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रवींद्र जडेजा का बड़ा कमाल, महान ऑलराउंडर्स की लिस्ट में हुए शामिल

    न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन खेलेंगे

    न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के भी कप्तान हैं. उनके आईपीएल में खेलने का रास्ता साफ हाे गया है. हालांकि इस दौरान कीवी टीम पाकिस्तान के दौरे पर रहेगी, लेकिन न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने साफ कर दिया है कि विलियम्सन इंटरनेशनल सीरीज ना खेलकर आईपीएल में खेलेंगे. वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस कह चुके हैं कि उनका आईपीएल के बचे मुकाबलों में खेलना मुश्किल है. यह केकेआर टीम के लिए बड़ा झटका है.

    Tags: BCCI, COVID 19, Cricket news, Icc T20 world cup, IPL 2021, T20 World Cup, UAE

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें