मुंबई. इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) चोट के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के 14वें सीजन से हट गए हैं. वह स्वदेश लौट गए हैं लेकिन अपनी आईपीएल मैच लगातार देख रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करने वाले स्टोक्स ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के बीच मुकाबले में कमेंट्री को लेकर दिग्गज सुनील गावस्कर पर निशाना साधा. उन्होंने सोशल मीडिया पर कमेंट्री का एक हिस्सा लिखा और फिर सिर पीटने वाली इमोजी पोस्ट की.
स्टोक्स ने किसी का नाम तो नहीं लिखा लेकिन उनके निशाने पर मैच में कमेंट्री कर रहे गावस्कर ही थे. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जब लोकेश राहुल की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स बल्लेबाजी कर रही थी तो पारी के 11वें ओवर में सुनील गावस्कर ने कमेंट्री में बाउंसर को लेकर एक बात कही. दिल्ली कैपिटल्स टीम से खेल रहे पेसर कागिसो रबाड़ा (Kagiso Rabada) को मयंक अग्रवाल ने इसी ओवर में दो छक्के लगाए.
इसे भी पढ़ें, IPL 2021 के सबसे बड़े 'रन'वीर बने शिखर धवन, विराट-रवि शास्त्री को किया गलत साबित!
रबाड़ा ने इसके बाद पंजाब किंग्स टीम के कप्तान केएल राहुल को एक छोटी गेंद फेंकी लेकिन राहुल ने उसे हुक करते हुए खेला. इसी दौरान मैच में कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने कहा, 'क्या खराब बाउंसर है. अगर आपको बाउंसर फेंकनी है तो वह ऑफ स्टंप के ऊपर होनी चाहिए.' इसी बीच स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर पूरा वाकया लिखते हुए ट्वीट कर दिया. उन्होंने लिखा कि रीप्ले में साफ दिख रहा था कि बाउंसर की लाइन ऑफ स्टंप के ऊपर थी. इतना ही नहीं, उन्होंने इस पर सिर पीटने वाली इमोजी भी कैप्शन में पोस्ट कर दी. कुछ क्रिकेट फैंस ने इस पर अपने विचार भी साझा किए.
वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. कप्तान लोकेश राहुल (61) और मयंक अग्रवाल (69) के अर्धशतकों की मदद से पंजाब ने 4 विकेट पर 195 रन बनाए लेकिन दिल्ली ने 18.2 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए ओपनर शिखर धवन ने 92 रन की पारी खेली जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. दिल्ली कैपिटल्स की तीन मैचों में यह दूसरी जीत रही और 4 अंकों के साथ वह अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई. हालांकि मुंबई इंडियंस के भी 4 अंक हैं लेकिन नेट रन रेट के मामले में वह दिल्ली से पीछे है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ben stokes, DC vs PBKS, IPL 2021, Sunil gavaskar
FIRST PUBLISHED : April 19, 2021, 10:36 IST