IPL 2021: चेन्नई सुपरकिंग्स को होने वाला है बड़ा नुकसान, अब धोनी क्या करेंगे? (PTI)
नई दिल्ली. तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को IPL-2021 के मुकाबले में 4 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई ने 4 विकेट पर 218 रन बनाए जिसके बाद मुंबई टीम ने 6 विकेट खोकर अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने हार का कारण खराब फील्डिंग और अहम मौकों पर विकेट नहीं मिलना बताया.
धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘यह एक शानदार विकेट था लेकिन अंतर अपनी रणनीति पर काम करने में रहा. ऐसे में गेंदबाजी मुश्किल नहीं थी लेकिन हमने महत्वपूर्ण अंतराल पर कैच छोड़े. टीम के गेंदबाज आगामी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करेंगे और इससे सीख लेंगे. अगर आप देखें तो मैच कैसे हाथ से निकल गया. जब हम अपनी रणनीति के अनुसार काम करने आए थे, तब लक्ष्य बहुत दूर लग रहा था. ऐसा करना जरूरी है. इस विकेट पर हिट करना आसान था. इस तरह एक टूर्नामेंट में आप कुछ मैच जीतेंगे और कुछ करीबी मुकाबलें में हार भी झेलेंगे.’
इसे भी पढ़ें, पोलार्ड की धमाकेदार पारी से मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी मात
उन्होंने आगे कहा, ‘जब आप हारते हैं तो आप बहुत कुछ सीखते हैं. चाहे हम अंकतालिका में टॉप पर हों, हम एक समय में एक ही मैच के बारे में सोचते हैं. हम शायद ही कभी इस पर ध्यान लगाते हैं कि टीम अंक के मामले में कहां खड़ी है.’ धुरंधर कायरन पोलार्ड ने जीत में अहम योगदान दिया और वह 34 गेंदों पर 87 रन बनाकर नाबाद लौटे. मुंबई टीम ने सीजन में चौथी जीत दर्ज की और वह 8 अंकों के साथ चौथे नंबर पर बरकरार है जबकि चेन्नई टीम को 7 मैचों में दूसरी हार झेलनी पड़ी. हालांकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई 10 अंकों के साथ टॉप पर बरकरार है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, Cricket news, IPL 2021, MI vs CSK, Ms dhoni
बॉलीवुड सिंगर्स के असल नाम जान होगा ताजुब, घर-घर में बनाई पहचान, लेकिन नहीं जानते होंगे ये बातें
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ओपनिंग सेरिमनी में पहुंचा बॉलीवुड, प्रियंका-दीपिका, सल्लू-आमिर भी पहुंचे
तस्वीरों में: बड़े नाम जो पहुंचे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, राजनेता, अभिनेता और बिजनेस टायकून शामिल