होम /न्यूज /खेल /IPL 2021 : चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, धोनी के छक्के से हैदराबाद को दी मात

IPL 2021 : चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी, धोनी के छक्के से हैदराबाद को दी मात

IPL 2021 Final: दुबई के मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. (PIC: AFP)

IPL 2021 Final: दुबई के मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी. (PIC: AFP)

SRH vs CSK: चेन्नई ने अपने गेंदबाजों के दम पर हैदराबाद को 7 विकेट पर 134 रन पर रोक लिया. इसके बाद 2 गेंद शेष रहते 4 विक ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल (IPL-2021) के मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को गुरुवार को 6 विकेट से हरा दिया. शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में जीत के साथ ही चेन्नई ने प्लेऑफ में जगह पक्की कर ली. चेन्नई ने अपने गेंदबाजों के दम पर हैदराबाद को 7 विकेट पर 134 रन पर रोक लिया. इसके बाद 2 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. धोनी ने सिद्धार्थ कौल की गेंद पर विजयी छक्का जड़ा. चेन्नई टीम इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

    तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नई ने 11 मैचों में 9वीं जीत दर्ज की और उसके अब 18 अंक हो गए हैं. दूसरे नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के 11 मैचों से 16 अंक हैं. वहीं, केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम हैदराबाद को 11 मैचों में 9वीं हार झेलनी पड़ी और वह 8 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है.

    यहां क्लिक कर देखें, इस मैच का पूरा स्कोरकार्ड

    135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई को ऋतुराज गायकवाड़ (45) और फाफ डुप्लेसी (41) ने बेहतरीन शुरुआत दी. दोनों ने बेहतरीन शॉट लगाए और 75 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप भी की. इस साझेदारी को जेसन होल्डर ने तोड़ा और पारी के 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर ऋतुराज को विलियमसन के हाथों कैच कराया. गायकवाड़ ने 38 गेंदों की अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए. फिर मोईन अली ने डुप्लेसी के साथ पारी को आगे बढ़ाया और दूसरे विकेट के लिए 28 रन जोड़े. अली (17 गेंदों पर 17 रन) को राशिद खान ने बोल्ड किया.

    जेसन होल्डर ने पारी के 16वें ओवर में चेन्नई को 2 झटके दिए. चौथे नंबर पर उतरे सुरेश रैना (2) सस्ते में पैवेलियन लौटे जिन्हें होल्डर ने lbw आउट किया. इसी ओवर की 5वीं गेंद पर डुप्लेसी को सिद्धार्थ कौल ने लपका. उन्होंने 36 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के जड़े. सिद्धार्थ कौल के अंतिम ओवर में जीत के लिए चेन्नई को 3 रन की जरूरत थी और अंबाती रायडू 2 गेंद पर 1 रन ही बना पाए. फिर धोनी तीसरी गेंद पर स्ट्राइक पर आए. हालांकि इस गेंद पर भी कोई रन नहीं बना और टीम को 3 गेंद पर 3 रन की दरकार थी.

    तभी ओवर की चौथी गेंद पर धोनी ने गगनचुंबी छक्का लगाकर टीम का स्कोर 4 विकेट पर 139 रन कर दिया. धोनी ने 11 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर 14 रन बनाए जबकि रायडू (13 गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का) 17 रन बनाकर नाबाद लौटे. हैदराबाद के लिए होल्डर ने 3 और राशिद खान ने 1 विकेट लिया.

    इसे भी पढ़ें, ‘द्रविड़ ही बनें टीम इंडिया के कोच, धोनी मेंटॉर के तौर पर रहें बरकरार’

    इससे पहले चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. हैदराबाद टीम को शुरुआती झटका जेसन रॉय के रूप में लगा जो मात्र 2 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार हो गए. साहा ने रॉय के साथ 23 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की. इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने पारी को आगे बढ़ाया लेकिन उन्हें ड्वेन ब्रावो ने पारी के 7वें ओवर की तीसरी गेंद पर पैवेलियन की राह दिखा दी.

    चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे युवा प्रियम गर्ग (10 गेंद पर 7 रन) भी कुछ खास नहीं कर सके और ब्रावो की गेंद पर विकेट के पीछे धोनी को कैच थमा बैठे. साहा को रवींद्र जडेजा ने पारी के 13वें ओवर की तीसरी गेंद पर धोनी के हाथों कैच कराया और वह अर्धशतक से 6 रन से चूक गए. साहा ने 46 गेंदों पर 1 चौका और 2 छक्के लगाते हुए 44 रन बनाए.

    अभिषेक शर्मा ने पारी के 17वें ओवर में जोश हेजलवुड पर शानदार छक्का जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर उन्हें फाफ डुप्लेसी ने कैच कर लिया. अभिषेक ने 13 गेंदों की अपनी पारी में 1 चौका और 1 ही छक्का लगाया. इसी ओवर की 5वीं गेंद पर अब्दुल समद (18) को भी पैवेलियन लौटना पड़ा जब मोईन अली ने उनका शानदार कैच लपका. समद ने 14 गेंदों पर 1 चौका और 1 ही छक्का जड़ा. ऑलराउंडर जेसन होल्डर (5) को शार्दुल ठाकुर ने पैवेलियन भेजा. वहीं, राशिद खान 13 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद लौटे.

    Tags: Chennai super kings, Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, Cricket news, IPL 2021, Josh Hazlewood, Ms dhoni, SRH vs CSK

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें