मुंबई. तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन का 19वां मुकाबला खेला जाना है. यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आमने-सामने होंगे, जो दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू होगा.
एक तरफ जहां विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी है जिसने सीजन में अपना एक भी मैच नहीं गंवाया है तो दूसरी तरफ धोनी की टीम सीएसके जो जीत की पटरी पर दौड़ रही है. आरसीबी ने अब तक अपने चारों मुकाबले जीते हैं जबकि सीएसके ने 4 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. सीएसके ने सीजन का अपना पहला मैच गंवाया लेकिन उसके बाद लगातार तीन मैच जीते. अब विराट का लक्ष्य जहां लगातार 5वीं जीत दर्ज करना है तो वहीं धोनी की टीम सीएसके लगातार चौथी जीत दर्ज करने के मकसद से उतरेगी. राजस्थान रॉयल्स ने साल 2015 में लगातार 5 मुकाबले जीते थे और अब आरसीबी भी उसी की तरह प्रदर्शन कर रही है.
इसे भी पढ़ें, IPL 2021 : कोलकाता को राजस्थान ने दी शिकस्त, मॉर्गन ने बताई हार की वजह
इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-XI में बदलाव मुश्किल लग रहा है. चेन्नई के युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और आरसीबी के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल भी फॉर्म में वापसी कर रहे हैं. ऐसे में बल्लेबाजी के लिए बेहतर समझी जाने वाली वानखेड़े की पिच पर प्लेइंग-XI में भी कोई बदलाव मुश्किल नजर आ रहा है.
संभावित प्लेइंग-XI
चेन्नई सुपर किंग्स - फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), सैम करेन, शार्दुल ठाकुर, लुंगी गिडी और दीपक चाहर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली (कैप्टन), देवदत्त पडिक्कल, शाहबाज अहमद, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, केन रिचर्डसन, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराजundefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Csk vs rcb, IPL 2021, Ms dhoni, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 12:33 IST