होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने 21 गेंद में गंवाया मैच! रवींद्र जडेजा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने 21 गेंद में गंवाया मैच! रवींद्र जडेजा ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

IPL 2021: एमएस धोनी का यह चेन्नई की ओर से बतौर कप्तान यह 200वां मैच था. (फोटो-PTI)

IPL 2021: एमएस धोनी का यह चेन्नई की ओर से बतौर कप्तान यह 200वां मैच था. (फोटो-PTI)

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने आईपीएल (IPL 2021) में अच्छी वापसी की. टीम ने अपने तीसरे मुकाबले (CSK vs RR) में राजस्थान रॉय ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने आईपीएल (IPL 2021) में जीत की लय पकड़ ली है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम को पहले मैच में हार मिली थी. लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार दो मैच जीतकर अपना दम दिखा दिया है. चेन्नई ने अपने तीसरे मुकाबले (CSK vs RR) में राजस्थान रॉयल्स को 45 रन से हराया. टीम अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है.

    चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 188 रन बनाए. हालांकि कोई बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका. जवाब में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक समय 11 ओवर में 2 विकेट पर 87 रन था. लेकिन अगले 21 गेंद में टीम ने सिर्फ 8 रन बनाए और 5 विकेट गंवा दिए. इस तरह से स्कोर 14.3 ओवर में 7 विकेट पर 95 रन हो गया. यहीं से राजस्थान की टीम ने मैच गंवा दिया था.

    जडेजा ने दो और मोइन ने तीन विकेट लिए

    बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 12वें ओवर में जाेस बटलर और शिवम दुबे का महत्वपूर्ण विकेट लिया. बटलर ने 49 रन बनाए. इसके बाद मोइन ने 13वें ओवर में एक और 15वें ओवर में दो विकेट लेकर राजस्थान को बैकफुट पर धकेल दिया. राजस्थान के 6 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. मोइन ने बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद पर 26 रन बनाए थे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.

    जडेजा ने 8 रन बनाए, दो विकेट और 4 कैच पकड़े

    यह मैच रवींद्र जडेजा के लिए कई मायनों में खास रहा. बतौर सीएसके कप्तान एमएस धोनी का यह 200वां मैच था. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपना योगदान देना चाहते थे. जडेजा ने बल्लेबाजी करते हुए पहले 8 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 28 रन देकर दो विकेट लिए. इसके अलावा उन्होंने शानदार फील्डिंग भी की और 4 कैच भी पकड़े. यानी 6 विकेट में जडेजा ने अपना योगदान दिया. मैच में चेन्नई ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 188 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान की टीम 9 विकेट पर 143 रन ही बना सकी. राजस्थान की यह तीन मैच में दूसरी हार है.

    Tags: Chennai super kings, Cricket news, CSK vs RR, IPL 2021, Ravindra jadeja

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें