होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: टी20 के डॉन ब्रेडमैन हैं क्रिस गेल, आईपीएल का मौजूदा सीजन तय करेगा उनके वर्ल्ड कप का भविष्य

IPL 2021: टी20 के डॉन ब्रेडमैन हैं क्रिस गेल, आईपीएल का मौजूदा सीजन तय करेगा उनके वर्ल्ड कप का भविष्य

क्रिस गेल ने नाबाद 32 रन की पारी खेली  (Punjab Kings Twitter)

क्रिस गेल ने नाबाद 32 रन की पारी खेली (Punjab Kings Twitter)

क्रिस गेल (Chris gayle) ने आईपीएल (IPL 2021) के शुरुआती दो मैच में अर्धशतक नहीं लगाया है. ओवरऑल टी20 में उनसे अधिक रन क ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (Chris Gayle) का टी20 का रिकॉर्ड अन्य खिलाड़ियों की तुलना में शानदार है. उन्हें टी20 का डॉन ब्रेडमैन कहा जाता है. वे टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी ही नहीं है. बल्कि दूसरे नंबर पर काबिज बल्लेबाज से 3 हजार से अधिक रन बनाए हैं. इसके अलावा वे शतक के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज खिलाड़ी से तीन गुना आगे है. इससे टी20 में उनके प्रभाव का अंदाजा लगा जा सकता है. पंजाब किंग्स अपने तीसरे मैच में रविवार को दिल्ली से भिड़ेगी. गेल पंजाब से ही खेलते हैं.

    क्रिस गेल (Chris Gayle) हालांकि आईपीएल (IPL 2021) के मौजूदा सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. उन्होंने 2 मैच में 50 रन बनाए हैं. उच्चतम स्कोर 40 रहा है. पंजाब किंग्स से खेल रहे गेल लीग के 12 बचे मैच में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे. क्योंकि इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में ही टी20 वर्ल्ड कप होना है. वे तीसरी बार टीम को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाना चाहेंगे. विंडीज ने सबसे ज्यादा दो बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. 2016 में भारत में हुए टी20 वर्ल्ड कप का खिताब विंडीज ने ही जीता था.

    गेल ने बनाए सबसे ज्यादा 13 हजार 770 रन

    क्रिस गेल टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके अलावा कोई बल्लेबाज 11 हजार रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. गेल ने 418 मैच में 13770 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर काबिज विंडीज के ही कायरन पोलार्ड ने 10641 रन बनाए हैं. यानी गेल ने उनसे 3129 रन ज्यादा बनाए हैं. वे 22 शतक और 86 अर्धशतक लगा चुके हैं. टी20 में शतक के मामले में भी 41 साल के गेल के सामने कोई अन्य बल्लेबाज नहीं टिकता. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल क्लिंगर ने 8 शतक लगाए हैं. यानी गेल उनसे लगभग तीन आगे हैं.

    छक्के के मामले में भी कोई आस-पास नहीं

    क्रिस गेल ने टी20 में सबसे अधिक छक्के लगाए हैं. उन्हाेंने 1011 छक्के लगाए हैं. वहीं दूसरे नंबर काबिज कायरन पोलार्ड के नाम 713 छक्के हैं. यानी पोलार्ड उनसे 298 छक्के आगे हैं. अन्य कोई बल्लेबाज 500 छक्के के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है. आईपीएल में भी सबसे छक्के लगाने वाले खिलाड़ी की बात की जाए तो गेल नंबर-1 पर हैं. उन्होंने 351 छक्के लगाए हैं. अन्य कोई बल्लेबाज 250 छक्के तक नहीं पहुंच सका है. दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 237 छक्के के साथ दूसरे पर हैं.

    यह भी पढ़ें: बीसीसीआई का बड़ा फैसला, इस साल दलीप ट्रॉफी और ईरानी कप रद्द, रणजी के मैच दिसंबर में

    खुद को ओपनर के बाद नंबर-3 के लिए तैयार किया

    गेल को पिछले आईपीएल से पंजाब की ओर से नंबर-3 पर मौका दिया जा रहा है. वे अब तक नंबर-3 पर 13 मैच में 36 की औसत से 464 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 137 का है. वहीं आईपीएल के 8 मैचों में नंबर-3 पर गेल ने 40 की औसत से और 138 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. दो साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहने के बाद पिछले महीने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विंडीज में जगह मिली.  उन्हें नंबर-3 पर बल्लेबाजी का मौका मिला. इस साल अक्टूबर में गेल ने इंटरनेशनल करिअर के 23 साल पूरे होंगे. ऐसे में वे टीम को वर्ल्ड कप का खिताब दिलाकर इसे ऐतिहासिक बनाना चाहेंगे.

    Tags: Chris gayle, Cricket news, IPL 2021, Punjab Kings

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें