अंबाती रायडू ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा 72 रन बनाए और नाबाद लौटे. (PTI)
नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधर बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया और शनिवार को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. रायडू ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 72 रन बनाए और नाबाद लौटे. उन्होंने 27 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 4 चौके और 7 छक्के लगाए. उन्होंने मुंबई के किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा और पेसर ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी और राहुल चाहर की गेंदों पर छक्के लगाए.
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और चेन्नई को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. ऋतुराज गायकवाड़ (4) को पारी के पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया लेकिन फिर फाफ डुप्लेसी (50) मोईन अली (58) ने दूसरे विकेट के लिए 108 रन की साझेदारी की. इसके बाद रायडू ने कमाल दिखाया और रवींद्र जडेजा (22*) के साथ 5वें विकेट के लिए 102 रन की अविजित साझेदारी की. जडेजा ने 22 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से नाबाद 22 रन बनाए.
इसे भी पढ़ें, कोरोना से लड़ाई में आगे आए हार्दिक पंड्या, ग्रामीण इलाकों में करेंगे मदद
अंबाती रायडू ने 20 गेंदों पर अर्धशतक लगाया जो मौजूदा सीजन का तीसरा सबसे तेज अर्धशतक है. उनसे ऊपर दिल्ली कैपिटल्स के पृथ्वी शॉ का नंबर आता है जिन्होंने केकेआर के खिलाफ 18 गेंदों पर अहमदाबाद में अर्धशतक लगाया था. टॉप पर मुंबई के कायरन पोलार्ड हैं जिन्होंने इसी मैच में 17 गेंदों पर अपने 50 रन पूरे कर लिए. पंजाब किंग्स के दीपक हुड्डा ने भी 20 गेंदों पर अर्धशतक जमाया है, जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में कमाल किया. आंद्रे रसेल ने सीएसके के खिलाफ वानखेडे़ में ही 21 गेंदों पर अर्धशतक लगाया है.
मुकाबले में मुंबई के गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए. कायरन पोलार्ड ने अच्छा प्रदर्शन किया और 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि बोल्ट और बुमराह को 1-1 विकेट मिला. बोल्ट ने 42 रन लुटाए जबकि बुमराह ने 56 रन दिए. वहीं, धवल कुलकर्णी ने 48 और राहुल चाहर ने 32 रन लुटाए.
.
Tags: Ambati rayudu, Chennai super kings, Cricket news, IPL 2021
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई
गर्मी में यह फल ही नहीं इसके बीज भी हैं बेहद करामाती, बॉडी से निकाल देंगे चर्बी, 5 अन्य फायदे भी कर देंगे हैरान
High Heels Wearing Tips: हाई हील्स पहनने में आती है दिक्कत, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से कर लेंगी कैरी