IPL 2021: डेविड वॉर्नर से सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले कप्तानी छीनी थी और फिर उन्हें लीग के यूएई लेग में प्लेइंग-11 से भी बाहर कर दिया गया था. (David Warner Instagram)
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. टीम 3 जीत के साथ सबसे निचले पायदान पर रही. फ्रेंचाइजी तो इस सीजन को भूलना ही चाहेगी, साथ ही डेविड वॉर्नर (David Warner) भी इस सीजन को याद नहीं रखना चाहेंगे. जहां ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ने सीजन की शुरुआत तो हैदराबाद के कप्तान के रूप में की थी, मगर टूर्नामेंट के आगे बढ़ने के साथ- साथ उन्हें टीम के डग आउट में भी जगह नहीं मिली.
टीम की लगातार असफलताओं के कारण वॉर्नर को सीजन के बीच में ही कप्तानी से हटा दिया गया था. इसके बाद वह प्लेइंग इलेवन से भी बाहर हो गए. उन्होंने यूएई में महज 2 ही मैच खेले, जिसमें 0 और 2 रन बनाए. यहां तक कि वॉर्नर आखिरी के कुछ मैचों में तो टीम के साथ यात्रा भी नहीं कर पाए. ऐसा इसीलिए हुआ, क्योंकि वह शुरुआती 18 से भी बाहर हो गए थे.
View this post on Instagram
वॉर्नर को कप्तानी से हटाए जाने के बावजूद हैदराबाद की किस्मत कुछ खास नहीं बदली. हैदराबाद 14 लीग मैचों में महज 3 ही मैच जीत पाई. सनराइजर्स हैदराबाद ने वॉर्नर को टीम से बाहर करने के साथ ही अपने फेयरवेल वीडियो से भी बाहर कर दिया. हैदराबाद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें कप्तान केन विलियमसन, मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस सहित कई खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स फैंस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं. इस वीडियो में वॉर्नर कहीं भी नजर नहीं आए. इसके बाद तो कमेंट सेक्शन में बाढ़ ही आ गई.
शिखा पांडे ने फेंकी ‘बॉल ऑफ द सेंचुरी’, गेंद देख उड़ गए दिग्गजों के भी होश, देखें Video
रिकी पोंटिंग बोले, प्लेऑफ से पहले RCB से मिली हार ने दिल्ली के खिलाड़ियों को सोचने का दिया मौका
हर कोई सिर्फ वॉर्नर के बारे में ही पूछने में लग गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले वॉर्नर ने फैंस को बताया कि आखिर इस वीडियो में वो क्यों नहीं थे. वॉर्नर ने फैंस को बताया कि उन्हें इस वीडियो में शामिल होने के लिए नहीं कहा गया था. वॉर्नर ने कहा कि नहीं, मुझे ऐसा करने के लिए नहीं कहा गया था. एक अन्य कमेंट में वॉर्नर ने फैंस को हैदराबाद का समर्थन करते रहने के लिए कहा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, David warner, IPL 2021, Off The Field, Sunrisers Hyderabad