नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David warner) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एक मैच (CSK vs SRH) में वॉर्नर ने 57 रन बनाए. यह उनका आईपीएल का 50वां अर्धशतक है. अन्य कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका है. इतना ही नहीं डेविड वॉर्नर के ओवरऑल टी20 में 10 हजार रन पूरे हो गए हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा भी ऐसा नहीं कर सके हैं.
डेविड वॉर्नर ने सीएसके के खिलाफ 55 गेंद पर 57 रन बनाए. 3 चौके और 2 छक्का लगाया. हालांकि यह उनकी आईपीएल का सबसे धीमी फिफ्टी है. वॉर्नर के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 50 अर्धशतक नहीं लगा सका है. शिखर धवन 43 अर्धशतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इतना ही नहीं वॉर्नर ने आईपीएल में 4 शतक भी लगाए हैं. यानी उन्होंने 54 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है.
औसत 42 का और स्ट्राइक रेट 140 का
डेविड वॉर्नर के ओवरऑल आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 148 मैच में 42 की औसत से 5447 रन बनाए हैं. वे बतौर विदेशी खिलाड़ी टी20 लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनका स्ट्राइक रेट 140 का है. पारी में उन्होंने 2 छक्के लगाए. इसके साथ उनके आईपीएल में 200 छक्के भी पूरे हो गए हैं. अब तक सिर्फ 8 बल्लेबाज 200 से अधिक छक्के लगा सके हैं.
यह भी पढ़ें: मैच में लगभग 1300 रन बने, इसके बाद भी अंपायर ने अपने देश की पिच को खराब बताया
वॉर्नर ने खुद को गेल की लिस्ट में शामिल किया
टी20 की बात की जाए तो डेविड वॉर्नर के पहले सिर्फ तीन बल्लेबाज 10 हजार रन बना सके थे. विंडीज के क्रिस गेल 13839 रन के साथ पहले नंबर पर हैं. गेल पंजाब किंग्स में शामिल हैं. मुंबई इंडियंस से खेल रहे विंडीज के ही कायरन पोलार्ड 10694 रन के साथ दूसरे और पाकिस्तान के शोएब मलिक 10488 रन के साथ तीसरे पर हैं. डेविड वाॅर्नर के 10017 रन हो गए हैं. इसके अलावा कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका है. विराट कोहली के 9894 और रोहित शर्मा के 9266 रन हैं.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, CSK vs SRH, David warner, IPL 2021, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 21:16 IST