होम /न्यूज /खेल /IPL स्थगित होने के बाद डेविड वॉर्नर ने शेयर किया दिल छू लेने वाला स्कैच, बेटी ने लिखा- प्लीज घर आ जाओ डैडी

IPL स्थगित होने के बाद डेविड वॉर्नर ने शेयर किया दिल छू लेने वाला स्कैच, बेटी ने लिखा- प्लीज घर आ जाओ डैडी

डेविड वाॅर्नर पर एक साल का बैन लगा था. (David Warner/Instagram)

डेविड वाॅर्नर पर एक साल का बैन लगा था. (David Warner/Instagram)

IPL 2021: आईपीएल के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाने के बाद डेविड वॉर्नर ने अपनी बेटी द्वारा बनाया गया एक स्कैच सोशल म ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार यानी 4 मई को कोरोना वायरस महामारी की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL) को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया. बीसीसीआई के इस फैसले के कुछ घंटों बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने एक इमोशनल संदेश अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया. डेविड वॉर्नर को सनराइजर्स हैदराबाद के पिछले मैच में ही टीम की कप्तानी से हटाया गया था. उन्हें कप्तानी से हटाकर केन विलियमसन को हैदराबाद का नया कप्तान चुना गया था.

    डेविड वॉर्नर की सोशल मीडिया पर खासी फैन फॉलोइंग है, खासकर भारत में. उन्हें इस तरह बीच में कप्तानी से हटाने पर फैन्स ने भी सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई थी. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ केन विलियमसन की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को 55 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में डेविड वॉर्नर को प्लेइंग इलेवन में भी जगह नहीं मिल पाई थी.

    IPL 2021 Suspended: बीसीसीआई को ब्रॉडकास्टर से नहीं मिलेंगे 1700 करोड़, लेकिन नुकसान और ज्यादा

    अब आईपीएल के अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाने के बाद डेविड वॉर्नर ने अपनी बेटी द्वारा बनाया गया एक स्कैच सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस स्कैच पर वॉर्नर की बेटी ने लिखा है- प्लीज डैडी… सीधे घर आ जाइए. हम आपको बहुत याद कर रहे हैं और हम आपको बहुत प्यार करते हैं. इवी, इंडी और इस्ला की तरफ से प्यार. इस स्कैच को शेयर करते हुए डेविड वॉर्नर ने कैप्शन दिया- मेरी प्यारी इवी तुम्हें बहुत सारा प्यार.

    वॉर्नर की बेटी का यह दिल छू लेना वाला पोस्ट आईपीएल स्थगित होने के बाद आया है. वॉर्नर का यह पोस्ट फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. फैन्स ना केवल इसे लाइक कर रहे हैं, बल्कि जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.

    बता दें कि आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने मंगलवार को कहा कि बीसीसीआई जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 संक्रमण के मामले सामने आने पर लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित किए जाने के बाद विदेशी खिलाड़ियों की वापसी का तरीका ढूंढ लेगा. सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी स्पिनर अमित मिश्रा के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद लीग को निलंबित करने की घोषणा की गई.

    विदेशी खिलाड़ी कैसे वापस जाएंगे इस बारे में पूछे जाने पर बृजेश ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमें उन्हें स्वदेश भेजने की जरूरत है और हम ऐसा करने का तरीका ढूंढ लेंगे.’’ इस लुभावनी लीग से जुड़े विदेशी खिलाड़ी अपने देशों में लौटने को लेकर चिंतित हैं क्योकि भारत में घातक महामारी फैलने के कारण कई देशों ने यात्रा पाबंदियां लगाई हैं. बीसीसीआई इससे पहले भी विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षित वापसी का आश्वासन दे चुका है.

    कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों के हटने के बाद आईपीएल में इस देश के 14, न्यूजीलैंड के 10 और इंग्लैंड के 11 खिलाड़ी बचे हैं. दक्षिण अफ्रीका के 11, वेस्टइंडीज के नौ, अफगानिस्तान के तीन और बांग्लादेश के दो खिलाड़ी भी आईपीएल के लिए भारत में हैं. न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने इस स्थिति से निपटने में बीसीसीआई की क्षमता पर भरोसा जताया है.

    आईपीएल को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर, 1000 करोड़ रुपए के हर्जाने की मांग

    भारत और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों का चार्टर्ड विमान में एक साथ ब्रिटेन जाने का कार्यक्रम था जहां दोनों टीमों को जून में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हिस्सा लेना है. कुछ दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कहा था कि उनके देश के क्रिकेटरों को उसी चार्टर्ड विमान में यात्रा करने में कोई परेशानी नहीं है जो भारत, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल के बाद ब्रिटेन ले जाएगा. सोमवार को चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच एल बालाजी के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज संदीप वारियर और वरूण चक्रवर्ती भी पॉजिटिव पाए गए थे.

    Tags: Coronavirus, Cricket news, David warner, IPL 2021, IPL 2021 postponed, Overseas players

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें