नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) के जूते सुर्खियां बटोर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ वह जिन जूतों को पहनकर मैदान पर उतरे थे, उसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दरअसल वॉर्नर को फैमिली मैन कहा जाता है और उसकी एक झलक उन्होंने मैच के दौरान भी दिखाई. हैदराबाद के कप्तान वॉर्नर के जूतों पर उनकी पत्नी कैंडिस और तीनों बेटियों आइवी, इंडी और इसिया का नाम लिखा हुआ नजर आया. जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है.
हैदराबाद और चेन्नई के बीच खेले गए आईपीएल के 23वें मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित ओवर में 3 विकेट पर 171 रन बनाए थे. जवाब में चेन्नई ने 18.3 ओवर में तीन गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. जीत के साथ सीएसके की टीम 10 प्वाइंट के साथ टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. दूसरी ओर यह हैदराबाद की 6 मैचों में पांचवीं हार है. टीम सबसे निचले पायदान पर है.
वॉर्नर ने 55 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 57 रन की पारी खेली. यह उनका आईपीएल का 50वां अर्धशतक है. अन्य कोई बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सका है. इतना ही नहीं डेविड वॉर्नर के ओवरऑल टी20 में 10 हजार रन पूरे हो गए हैं. विराट कोहली और रोहित शर्मा भी ऐसा नहीं कर सके हैं. हालांकि यह उनकी आईपीएल का सबसे धीमी फिफ्टी है. वॉर्नर के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 50 अर्धशतक नहीं लगा सका है.
यह भी पढ़ें :
IPL 2021 Points Table: टॉप पर पहुंची सीएसके, कोहली की आरसीबी को हुआ नुकसान
IPL 2021: सुरेश रैना ने पूरे किए आईपीएल में 500 चौके, विराट कोहली के करीब पहुंचे
शिखर धवन 43 अर्धशतक के साथ दूसरे नंबर पर हैं. इतना ही नहीं वॉर्नर ने आईपीएल में 4 शतक भी लगाए हैं. यानी उन्होंने 54 बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है. वॉर्नर आईपीएल के इस सीजन में अभी तक दो अर्धशतक लगा चुके हैं. उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. हालांकि उनकी टीम अभी तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर पाई और ऐसे में उनका टूर्नामेंट में बने रहना मुश्किल होता नजर आने लगा है.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, David warner, IPL 2021, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : April 29, 2021, 08:23 IST