दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने हिंदी में यूएई के मौसम का हाल बताया, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा. (PC- Delhi Capitals Twitter)
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ की शुरुआत रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के खिलाफ मुकाबले से होने जा रही है. हालांकि, यूएई की गर्मी ने अभी से खिलाड़ियों के पसीने छुड़ा दिए हैं. खासतौर पर विदेशी खिलाड़ी यहां के गर्मी और उमस भरे मौसम से परेशान हैं. फिर भी टीम की जीत के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं. ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (Anrich Nortje). वो यूएई के मौसम से परेशान हैं. लेकिन मौसम को कोसने के बजाए उन्होंने ऐसी बात कही, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है. दिल्ली कैपिटल्स ने इसका वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
दिल्ली कैपिटल्स के इस वीडियो में नॉर्खिया को हिंदी में बोलते देखा जा सकता है. इस इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्वारंटीन के बाद टीम के साथ जुड़कर उन्हें कैसा लगा तो उन्होंने हिंदी में बड़ा मजेदार जवाब दिया. उन्होंने कहा कि गर्मी बहुत है पर ठीक है?. यह कहते हुए उनके चेहरे पर मुस्कान साफ नजर आ रही थी. फैंस को दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज की हिंदी काफी पसंद आ रही है और उनका यह वीडियो लोग शेयर कर रहे हैं.
“Hopefully we can repeat what we did in that year in Dubai.”
Speedster @AnrichNortje02 talked to us about being back with the DC family at the same venue where he dominated during the 2020 season #YehHaiNayiDilli #CapitalsUnplugged #IPL2021 @OctaFX pic.twitter.com/pqkGCt6Hks
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) September 18, 2021
दिल्ली अंक तालिका में पहले स्थान पर
दूसरी तरफ, आईपीएल 2021 में अगर दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन की बात करें तो टीम इस वक्त लीग की अंक तालिका में पहले स्थान पर है. उसने पहले हाफ में 8 में से 6 मुकाबले जीते थे. पहले हाफ में ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम ने काफी अच्छा खेल दिखाया था. दूसरे हाफ में श्रेयस अय्यर और एनरिक नॉर्खिया जैसे खिलाड़ियों की वापसी से टीम मजबूत हुई है. अय्यर मिडिल ऑर्डर में टीम की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे. वहीं, नॉर्खिया अपने ही देश के गेंदबाज कगिसो रबाडा के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे. टीम भले ही अंक तालिका में पहले नंबर पर है. लेकिन कोच रिकी पोंटिंग ने टीम को चेताया है.
इसे भी देखें, कैच या छक्का…मैदान पर पहली बार दिखा ऐसा नजारा, अंपायर भी हो गए बुरी तरह कंफ्यूज
IPL-2021 का दूसरा फेज शुरू होने से पहले ही सहवाग ने बताया- कौन हो सकता है चैंपियन?
पोंटिंग ने दिल्ली कैपिटल्स को चेताया
पोंटिंग ने कहा कि 14वें सीजन के दूसरे फेज की शुरुआत टीम को नए सिरे से करनी होगी. उन्होंने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि हमने सीजन के पहले हाफ में कैसा खेल दिखाया था. हमने तब काफी अच्छा क्रिकेट खेला था और तब से 4 महीने हो चुके हैं, इसलिए फिर से शुरुआत करनी होगी. हमारी कोशिश होगी कि टूर्नामेंट में हम अपना बेस्ट क्रिकेट खेलें. श्रेयस की वासपी से पोंटिंग भी काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि अय्यर वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और उनका सकारात्मक रवैया बाकी खिलाड़ियों पर असर डालता है.
दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल के सेकेंड हाफ का आगाज 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले से करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Anrich Nortje, Cricket news, IPL 2021, IPL in UAE