India vs New Zealand: अक्षर पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 62 रन देकर 5 विकेट झटके . (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Axar Patel) ने कहा कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) 14 के दूसरे चरण में पिछले सत्र के प्रदर्शन से एक कदम आगे बढ़ना चाहेगी. दिल्ली कैपिटल्स ने यूएई में आयोजित आईपीएल 2020 में पहली बार फाइनल में जगह बनायी थी और श्रेयस अय्यर की अगुआई में टीम इसमें मुंबई इंडियंस (Mumbai Indias) से हार गयी थी. आईपीएल का 14वां चरण बायो-बबल में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के कारण मई में रोक दिया गया था जो अब रविवार को यूएई में बहाल होगा. अंक तालिका में अभी दिल्ली की टीम शीर्ष पर है.
अक्षर ने एक बयान में कहा, ‘‘जब घोषणा की गयी थी कि आईपीएल 14 के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में किया जायेगा तो मैंने यहां पर अपने पिछले प्रदर्शन के बारे में सोचा.’’ पिछले सत्र में इस ऑलराउंडर ने 15 मैचों में नौ विकेट झटके थे. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास उस टूर्नामेंट की खुशनुमा यादें हैं जिसमें हम पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंचे थे. हम उस प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे और उम्मीद करते हैं कि इस सत्र में फाइनल में एक कदम और आगे बढ़ेंगे.’’
इंग्लैंड में हाल में समाप्त हुई टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम का हिस्सा रहे अक्षर ने ब्रिटेन और यूएई के मौसम में अंतर की बात करते हुए कहा, ‘‘जहां तक मौसम की बात है तो दोनों जगह में जमीन आसमान का अंतर है. इंग्लैंड में बहुत ठंडा था और यहां हम गर्मी के अनुकूल होने की कोशिश कर रहे हैं.’’
यह भी पढ़ें:
CSK vs MI: रोहित शर्मा टी20 के खास रिकॉर्ड से बस 3 कदम दूर, कोहली-धोनी से कोसों आगे
रवि शास्त्री के बाद कौन बनेगा टीम इंडिया का कोच? 5 नाम रेस में सबसे आगे
उन्होंने कहा, ‘‘जब पृथकवास के दौरान हम अपने कमरों की बालकनी में खड़े हुए तो हमें गर्मी का अंदाजा हो गया लेकिन जब हमने नेट पर अभ्यास करना शुरू हुआ तो हमें मौसम का सही अंदाजा हुआ. ’’अक्षर ने कहा कि हम अगले दो-तीन दिन में इन परिस्थितियों के आदी हो जायेंगे.
.
Tags: Axar patel, Cricket news, Delhi Capitals, IPL 2021