IPL 2021: बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने दो विकेट लिए. (PTI)
नई दिल्ली. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का शानदार प्रदर्शन जारी है. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 7वें मुकाबले में केकेआर (KKR) को 7 विकेट से हराया. जीत के साथ दिल्ली की टीम प्वाइंट टेबल में तीसरे से दूसरे नंबर पर आ गई है. केकेआर ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 154 रन बनाए. जवाब में दिल्ली ने लक्ष्य को 16.3 ओवर में तीन विकेट पर हासिल कर लिया. केकेआर की यह 7 मैच में 5वीं हार है. टीम 5वें नंबर पर है.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को पृथ्वी शॉ (82) और शिखर धवन (46) ने तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 13.5 ओवर में 132 रन जोड़े. धवन को पैट कमिंस ने आउट किया. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पृथ्वी शॉ ने दिल्ली की पारी के पहले ओवर में शिवम मावी के ओवर 6 गेंद पर 6 चौके लगाए. शॉ आईपीएल इतिहास में पहले ओवर में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने. शाॅ ने 41 गेंद का सामना किया. 11 चौके और 3 छक्के लगाए.
धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
शिखर धवन के मौजूदा सीजन में 311 रन हो गए हैं. अन्य कोई बल्लेबाज 300 रन के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है. धवन ने 7 मैचाें में दो बार अर्धशतकीय पारी खेली है. ऋषभ पंत 16 रन बनाकर आउट हुए. मौजूदा सीजन में चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह ऋषभ पंत को कप्तानी दी गई है. स्टाेइनिस 6 और हेटमायर शून्य रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: पृथ्वी शॉ पहले ओवर में 6 चौके लगाने वाले पहले खिलाड़ी, 18 गेंद पर अर्धशतक लगाया
रसेल और गिल ने केकेआर को संभाला
इससे पहले दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए. कोलकाता की तरफ से शुभमन गिल ने 43 रन बनाए जबकि आंद्रे रसेल ने आखिरी ओवरों में 27 गेंदों में दो चौके और चार छक्कों की मदद से 48 रनों की नाबाद पारी खेली. दिल्ली की ओर से अक्षर पटेल और ललित यादव ने दो-दो जबकि आवेश खान और मार्कस स्टोनिस ने एक-एक विकेट लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, DC vs KKR, Delhi Capitals, IPL 2021, Kolkata Knight Riders