नई दिल्ली. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईपीएल (IPL 2021) में दूसरा अर्धशतक लगाया. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से खेल रहे धवन ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ 92 रन की पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर दिल्ली को दूसरी जीत मिली. पंजाब ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 195 रन बनाए. जवाब में दिल्ली ने लक्ष्य को 18.2 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया. इस तरह से दिल्ली ने मैच 6 विकेट से जीत लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को शिखर धवन और पृथ्वी शॉ (32) ने तेज शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.3 ओवर में 59 रन जोड़े. शॉ को अर्शदीप सिंह ने आउट किया. स्टीव स्मिथ सिर्फ 9 रन बनाकर मेरिडिथ की गेंद पर आउट हुए. धवन ने 49 गेंद पर 92 रन बनाए. 13 चौके और 2 छक्के मारे. वे झाय रिचर्डसन की गेंद पर बोल्ड हुए. उन्होंने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ भी अर्धशतक लगाया था.
अंतिम 4 ओवर में 36 रन बनाने थे
दिल्ली को अंतिम 4 ओवर में 36 रन बनाने थे और 7 विकेट शेष थे. 17वें ओवर में मोहम्मद शमी ने दो नोबॉल सहित 20 रन दिए. इससे मैच एकतरफा हो गया. इस तरह से दिल्ली को अंतिम 3 ओवर में सिर्फ 16 रन बनाने थे. 18वें ओवर में रिचर्डसन ने कप्तान ऋषभ पंत (15) को आउट किया. इस ओवर में 8 रन बने. अंतिम 2 ओवर में 8 रन बनाने थे. पहली दो गेंद पर ही पूरे रन बन गए. मार्कस स्टोइनिस 27 और ललित यादव 12 रन बनाकर नाबाद रहे. रिचर्डसन को सबसे ज्यादा दो विकेट मिले.

अंक तालिका.
मयंक और केएल राहुल का अर्धशतक बेकार
इससे पहले पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 195 रन बनाए. पंजाब की बल्लेबाजी की बात करें तो मयंक अग्रवाल ने 69 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने 61 रन बनाए. दीपक हुड्डा ने 22 और शाहरुख खान ने नाबाद 15 रन बनाए. मयंक और राहुल ने पहले विकेट के लिए 122 रन की साझेदारी की. इसके बाद केएल राहुल ने 45 गेंदों में अर्धशतक लगाया लेकिन वो 61 के निजी स्कोर पर आउट हो गए. क्रिस गेल भी कुछ खास नहीं कर पाए और 11 रन पर आउट हो गए. राहुल ने 51 गेंद पर 61 रन बनाए. वहीं मयंक ने 36 गेंद पर 69 रन की पारी खेली.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, DC vs PBKS, Delhi Capitals, IPL 2021, Shikhar dhawan
FIRST PUBLISHED : April 18, 2021, 23:14 IST