आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई की कमान संभालते हैं जबकि पंत इस सीजन में पहली बार दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करते नजर आएंगे. (Twitter)
मुंबई. दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग में शुमार आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन का आगाज हो गया है. सीजन का दूसरा मुकाबला आज यानी शनिवार शाम चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा. दिल्ली की कमान इस बार युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) संभाल रहे हैं जबकि तीन बार की चैंपियन टीम सीएसके की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे दिग्गज के मजबूत कंधों पर है.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को लोग 'गुरु बनाम चेला' के तौर पर भी देख रहे हैं. गुरु यानी धोनी जबकि चेला पंत को कहा जा रहा है. इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) भी उत्साहित हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में इस पर कमेंट किया. उन्होंने धोनी और पंत की एक तस्वीर शेयर की और साथ ही कैप्शन में लिखा- गुरु vs चेला, बहुत मजा आएगा आज. स्टंप माइक सुनिएगा जरूर.'
शास्त्री ने साथ ही हैशटैग में धोनी रिटर्न्स और पंत भी लिखा. उन्होंने 'फैनकोड' से बातचीत में एक वीडियो (यहां क्लिक कर देखें Video) कहा, 'पंत धोनी को आइडल मानते हैं. पंत ने भी पिछले 6 महीने में लंबा सफर तय किया है. मैं भी इस मुकाबले को देखने को उत्सुक हूं क्योंकि चेन्नई के पास काफी अनुभव है और नए खिलाड़ियों को शामिल भी किया है जबकि दूसरी तरफ दिल्ली भी काफी मजबूत टीम है.'
Guru vs Chela. Bahot Maza aayega aaj. Stump Mic suniyega zaroor #DhoniReturns #Pant #IPL2021 #DCvsCSK - @ChennaiIPL @DelhiCapitals pic.twitter.com/ilHkunwrBB
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) April 10, 2021
.
Tags: Cricket news, DC vs CSK, IPL 2021, Rishabh Pant
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!