सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने दिल्ली के खिलाफ IPL मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. (AFP)
नई दिल्ली. दुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग आईपीएल के 14वें सीजन (IPL 2021) के 33वेंं मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने-सामने है. दुबई के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में हैदराबाद टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस मैच से पहले हैदराबाद को बड़ा झटका लगा और पेसर टी नटराजन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए. हालांकि बीसीसीआई ने तय समय पर मैच आयोजित कराने का फैसला किया.
हैदराबाद के कप्तान विलियमसन ने टॉस जीतने के बाद कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. एक अच्छी पिच दिख रही है, हमारे लिए पहले परिस्थितियों का आकलन करना और बोर्ड पर कुछ रन बनाना अहम है. यह फिर से बेहतर प्रदर्शन करने का मौका है. टीम में जेसन होल्डर, राशिद खान, डेविड वॉर्नर और मैं चार विदेशी खिलाड़ी हैं.’
दिल्ली की कमान ऋषभ पंत ही संभाल रहे हैं. हालांकि टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है जो कंधे की चोट के कारण पहले चरण में नहीं खेल पाए थे. टीम में 4 विदेशी खिलाड़ी एनरिक नोर्त्जे, कागिसो रबाडा, मार्कस स्टॉयनिस और शिमरोन हेटमायर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स टीम फिलहाल 8 मैचों में से 6 जीतकर 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है, हालांकि टॉप पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स के भी 12 अंक हैं लेकिन वह नेट रन रेट में दिल्ली से ऊपर है. वहीं, हैदराबाद टीम 7 मैचों में से केवल 1 जीत पाई है और 8 टीमों की तालिका में सबसे निचले स्थान पर है.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग- XI : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्त्जे और आवेश खान
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-XI : डेविड वॉर्नर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, केदार जाधव, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, DC vs SRH, Delhi Capitals, IPL 2021, IPL DC vs SRH, IPL in UAE, Sunrisers Hyderabad
इस फेमस सिंगर का है पाकिस्तान से गहरा रिश्ता, मां ने पढ़ाई के लिए छोड़ दिया था घर, चलाते हैं ये मशहूर बैंड
PICS: BJP अध्यक्ष JP नड्डा के बेटे हरीश ने रिद्धि संग लिए 7 फेरे, विजयपुर में नई बहू ने किया गृह प्रवेश
लक्ष्यराज सिंह मेवाड़: शाही परिवार में सादगी की मिसाल, खुद गाड़ी ड्राइव करना करते हैं पसंद, PHOTOS