नई दिल्ली. आईपीएल के 14वें सीजन का 20वां मैच डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद और ऋषभ पंत की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. दिल्ली की टीम में अक्षर पटेल की वापसी हुई है. पटेल ने ललित यादव की जगह ली है. वहीं हैदराबाद की टीम में आज भुवनेश्वर कुमार नहीं है. उनकी जगह जगदीश सुचित खेल रहे हैं. चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक जो नौ मैच खेले गये हैं उनमें केवल दो अवसरों पर टीमों ने 170 रन से अधिक का स्कोर बनाया. इस पिच पर बल्लेबाजों को अब तक कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा है.
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 18 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. हैदरबाद ने 11 मुकाबलों में बाजी मारी है जबकि दिल्ली सात बार जीतने में सफल रही है. इस मैच में ऋषभ पंत के आक्रामक कौशल और राशिद खान की चतुराई भरी गेंदबाजी के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है. राशिद खान ने दिल्ली के खिलाफ 10 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनामी रेट सिर्फ 5.42 का रहा है.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विराट सिंह, विजय शंकर अभिषेक शर्मा, केदार जाधव, राशिद खान, जगदीश सुचित, खलील अहमद, सिद्धार्थ कौल
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, कगिसो रबाडा, आवेश खान.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, DC vs SRH, Delhi Capitals, IPL 2021, IPL DC vs SRH, SRH vs DC, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 19:09 IST