नई दिल्ली. आईपीएल 2021(IPL 2021) के 20वें मुकाबले में रविवार शाम चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की जंग होगी. नए कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुआई में दिल्ली ने अब तक 4 में से तीन मैच जीते हैं. दिल्ली ने मुंबई और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ हुए पिछले दोनों मैच जीते हैं. वहीं, दूसरी ओर डेविड वॉर्नर (David Warner) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) की इस सीजन में शुरुआत काफी खराब रही है. लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम लगातार तीन मैच हारी. हालांकि, पिछले मुकाबले में टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए समझदारी दिखाई और मुकाबला 9 विकेट से जीता.
दिल्ली कैपिटल्स के दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और पृथ्वी शॉ जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं. धवन ने इस सीजन में चार मैच में सबसे ज्यादा 231 रन बनाए हैं. वहीं, शॉ ने भी 4 मैच में 113 रन बनाए हैं. आवेश खान ने दिल्ली के लिए सबसे ज्यादा 8 विकेट लिए हैं. पिछले मैच में लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने भी चार विकेट झटके थे. दूसरी ओर, सनराइजर्स की गेंदबाजी राशिद खान और खलील अहमद के आस-पास घूम रही. यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं और भुवनेश्वर कुमार रंग में नहीं दिख रहे. बल्लेबाजी का पूरा दारोमदार जॉनी बेयरस्टो और कप्तान डेविड वॉर्नर के कंधों पर ही है.
हैदराबाद जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी
पिछले पांच सीजन से प्लेऑफ खेल रही हैदराबाद ने पिछला मैच जीता है. ऐसे में वॉर्नर की टीम जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी. वहीं, आरसीबी को छोड़ दें तो दिल्ली कैपिटल्स ने भी सीएसके, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स जैसी टीमों को हराया है. दिल्ली पिछले साल फाइनल तक पहुंचीं थी. ऐसे में वो इस बार खिताब जीतने का सपना जरूर पूरा करना चाहेगी.
SRH बनाम DC ड्रीम 11
कप्तान और विकेटकीपर: ऋषभ पंत
उप कप्तान: डेविड वॉर्नर
बल्लेबाज: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे
ऑलराउंडर: क्रिस वोक्स, ललित यादव
गेंदबाज: आवेश खान, राशिद खान और कागिसो रबाडा
संभावित प्लेइंग-XI
दिल्ली कैपिटल्स - पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ललित यादव, ऋषभ पंत (कप्तान औऱ विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन, कागिसो रबाडा, आवेश खान और अमित मिश्रा.
सनराइजर्स हैदराबाद-डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन, विराट सिंह, केदार जाधव, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Cricket news, Delhi Capitals, IPL 2021, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : April 25, 2021, 15:10 IST