होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: फाफ डुप्लेसी के घुटनों से बह रहा था खून, फिर भी पकड़ा अनोखा कैच; देखें वीडियो

IPL 2021: फाफ डुप्लेसी के घुटनों से बह रहा था खून, फिर भी पकड़ा अनोखा कैच; देखें वीडियो

IPL 2021: फाफ डुप्लेसी के घुटनों से खून बह रहा था. (वीडियो फोटो)

IPL 2021: फाफ डुप्लेसी के घुटनों से खून बह रहा था. (वीडियो फोटो)

IPL 2021: सीएसके की टीम आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में जगह बनाने से एक जीत दूर है. केकेआर के खिलाफ मुकाबले में (CSK vs KKR) ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ओपनर बल्लेबाज फाफ डुप्लेसी अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एक मुकाबले में भी उन्होंने जख्मी घुटने के बाद भी ऑयन मॉर्गन का बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ा. उनके घुटने से खून बह रहा था. इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनके कैच की प्रशंसा करने लगे. सीएसके की टीम अगर केकेआर के खिलाफ मुकाबला जीत लेती है, तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. टीम ने अब तक खेले 9 में से 7 मुकाबले जीते हैं. टीम 14 अंक के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर है.

    केकेआर की पारी के तीसरे ओवर में ओपनर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने दीपक चाहर की गेंद पर शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद बल्ले से लगकर मिड ऑन की ओर चली गई. फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) ने डाइव लगाया. लेकिन गेंद उनसे दूर रह गई. लेकिन इस दाैरान उनका घुटना चोटिल हो गया. इसके बाद डुप्लेसी ने 10वें ओवर की पहली गेंद पर मिड ऑन पर केकेआर के कप्तान ऑयन माॅर्गन का शानदार कैच पकड़ा. मॉर्गन सिर्फ 8 रन बना सके.

    4 अर्धशतक लगा चुके हैं डुप्लेसी

    दक्षिण अफ्रीका के फाफ डुप्लेसी को टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के दोनों मुकाबलों में वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. लेकिन ओवरऑल सीजन की बात करें तो वे 9 मैच 50 की औसत से 351 रन बना चुके हैं. 4 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 95 रन का बेस्ट स्कोर बनाया है. वे अब तक 31 चौके और 15 छक्के लगा चुके हैं. पिछले सीजन में सीएसके का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन फाफ डुप्लेसी ने तब भी अच्छे हाथ दिखाए थे.

    यह भी पढ़ें: IPL 2021: एमएस धोनी का शानदार कैच भी सीएसके को विकेट नहीं दिला सका, राहुल त्रिपाठी बाल-बाल बचे

    यह भी पढ़ें: INDW vs AUSW: मिताली राज का रिकॉर्ड धोनी और काेहली से भी शानदार, दुनिया की सबसे सफल कप्तान भी

    दोनों टीमें इस प्रकार हैं

    चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11: रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसी, मोईन अली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), रवींद्र जडेजा, सैम करेन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और जोश हेजलवुड.

    कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्युसन, प्रसिद्ध कृष्णा और वरुण चक्रवर्ती.

    Tags: Chennai super kings, Cricket news, CSK vs KKR, Eoin Morgan, Faf du Plessis, IPL 2021, Kolkata Knight Riders, Ms dhoni

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें