नई दिल्ली. IPL के तीसरे खिताब की तलाश में जुटी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा. पहले चरण में लचर प्रदर्शन के बाद केकेआर ने यूएई चरण में शानदार वापसी की है. एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) और क्वालिफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को हराने के बाद केकेआर की टीम आत्मविश्वास से भरी है. कप्तान ऑयन मॉर्गन को छोड़कर केकेआर के बाकी खिलाड़ियों ने मौका मिलने पर जबरदस्त प्रदर्शन किया है. अब टीम के स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल भी फिट हो चुके हैं. केकेआर प्रबंधन के सामने समस्या यह है कि रसेल को किसके स्थान पर मौका दिया जाए.
केकेआर के लिए विदेशी खिलाड़ियों में सुनील नरेन और लॉकी फर्ग्यूसन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है. वहीं रसेल की जगह मौका मिलने पर शाकिब अल हसन ने भी शानदार खेल दिखाया. वरुण चक्रवर्ती, नरेन और शाकिब की स्पिन तिकड़ी की बदौलत केकेआर ने अपने पिछले चार मुकाबले जीते हैं. भारत में पहले चरण खेले गए पहले चरण के सात मैचों में केकेआर के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में 13 विकेट निकाले थे जबकि हर ओवर में 8.14 रन दिए थे. वहीं यूएई में केकेआर के गेंदबाजों ने कहर ढा दिया. यूएई लेग में 9 मैचों में केकेआर के बॉलर्स ने 29 विकेट निकाले और हर ओवर में सिर्फ 6.14 रन ही दिए.
ऐसे में रसेल सिर्फ ऑयन मॉर्गन की ही जगह ले सकते हैं. मॉर्गन आईपीएल के 14वें सीजन में 16 मैचों में सिर्फ 129 रन ही बना सके है. उनका स्ट्राइक रेट 100 से भी नीचे है जबकि औसत 11.72 का है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी कहा है कि केकेआर के कप्तान मॉर्गन खुद को ही फाइनल की प्लेइंग इलेवन से बाहर रख सकते हैं. वॉन के अनुसार मॉर्गन अपनी जगह आंद्रे रसेल को मौका दे सकते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग XI: वेंकटेश अय्यर, शुभमन गिल, नितिश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक, ऑयन मॉर्गन/आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शाकिब अल हसन, लॉकी फर्ग्युसन, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Andre Russell, Cricket news, Eoin Morgan, IPL 2021, Kolkata Knight Riders