IPL 2021: किंग्स इलेवन पंजाब ने किया मैक्सवेल को बाहर, पिछले सीजन में नहीं लगा पाए थे एक भी छक्का

किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया है (KXIP/Twitter)
छक्कों की बारिश करने वाले ग्लेन मैक्सवेल यूएई में खेले गए आईपीएल के 13वें सीजन में एक भी छक्का नहीं लगा पाए थे.
- News18Hindi
- Last Updated: January 20, 2021, 6:02 PM IST
नई दिल्ली. आईपीएल (IPL) के पिछले सीजन में एक भी छक्का नहीं लगा पाने वाले विस्फोटक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को किंग्स इलेवन पंजाब (kings xi punjab) ने बड़ा झटका दे दिया है. पंजाब ने आईपीएल (IPL 2021) के 14वें सीजन के लिए ऑक्शन से पहले मैक्सवेल को रिलीज कर दिया है. पंजाब ने मैक्सवेल सहित 9 खिलाड़ियों को रिलीज किया, जबकि कप्तान केएल राहुल, सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल सहित 16 खिलाडि़यों को रिटेन किया.वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और क्रिस जॉर्डन के अलावा स्पिनर रवि बिश्नोई और मुरुगन अश्विन को रिटेन किया गया.
यूएई में खेले गए आईपील के 13वें सीजन में मैक्सवेल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. उनका बल्ला भी काफी शांत रहा था. यहां तक अक्सर छक्कों की बारिश करने वाले मैक्सवेल पूरे सीजन में एक भी छक्का नहीं लगा पाए थे. ऑस्ट्रेलियन ऑल राउंडर मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने दोबारा खरीदा था. उन्हें उम्मीद थी कि मैक्सवेल का होना टीम का मनोबल बढ़ाएगा. मैक्सवेल ने आईपीएल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाया था, लेकिन आईपीएल में वह पूरी तरफ असफल साबित हुए. वह केवल एक छक्का लगा पाए. 14 मैचों में उन्होंने 108 रन बनाए. वह केवल 9 चौके लगा पाए.
यह भी पढ़ें :
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को किया रिलीज, सैमसन होंगे नए कप्तान
IPL 2021: RCB ने कोहली, सिराज सहित 12 स्टार खिलाड़ियों को किया रिटेन, जानिए कौन हुआ बाहर
ये है पंजाब के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
रिटेन खिलाड़ी: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोल्स पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शर्मी, क्रिस जोर्डन, दर्शन नलकांदे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, इशान पोरेल
रिलीज खिलाड़ी: ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल, करुण नायर, हार्दुस विलजोन, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, जिमी नीशाम, कृष्णा गौतम, तजिन्दर सिंह
यूएई में खेले गए आईपील के 13वें सीजन में मैक्सवेल कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे. उनका बल्ला भी काफी शांत रहा था. यहां तक अक्सर छक्कों की बारिश करने वाले मैक्सवेल पूरे सीजन में एक भी छक्का नहीं लगा पाए थे. ऑस्ट्रेलियन ऑल राउंडर मैक्सवेल को किंग्स इलेवन पंजाब ने दोबारा खरीदा था. उन्हें उम्मीद थी कि मैक्सवेल का होना टीम का मनोबल बढ़ाएगा. मैक्सवेल ने आईपीएल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ शतक बनाया था, लेकिन आईपीएल में वह पूरी तरफ असफल साबित हुए. वह केवल एक छक्का लगा पाए. 14 मैचों में उन्होंने 108 रन बनाए. वह केवल 9 चौके लगा पाए.
"The plan was to retain the core" - Head Coach @anilkumble1074 on the players retained, released and more... 🗣#IPL2021 #SaddaPunjab pic.twitter.com/1dGj79pum9
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) January 20, 2021
यह भी पढ़ें :
IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को किया रिलीज, सैमसन होंगे नए कप्तान
IPL 2021: RCB ने कोहली, सिराज सहित 12 स्टार खिलाड़ियों को किया रिटेन, जानिए कौन हुआ बाहर
ये है पंजाब के रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
रिटेन खिलाड़ी: केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोल्स पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शर्मी, क्रिस जोर्डन, दर्शन नलकांदे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, इशान पोरेल
रिलीज खिलाड़ी: ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल, करुण नायर, हार्दुस विलजोन, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, जिमी नीशाम, कृष्णा गौतम, तजिन्दर सिंह