होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: आईपीएल के लिए दक्षिण अफ्रीका के 5 खिलाड़ियों ने छोड़ी इंटरनेशनल सीरीज, फ्रेंचाइजी गदगद

IPL 2021: आईपीएल के लिए दक्षिण अफ्रीका के 5 खिलाड़ियों ने छोड़ी इंटरनेशनल सीरीज, फ्रेंचाइजी गदगद

आईपीएल (IPL 2021) के लिए खिलाड़ी इंटरनेशनल सीरीज छोड़ने में भी नहीं हिचक रहे हैं. टी20 लीग की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है. 30 मई को फाइनल खेला जाना है.

आईपीएल (IPL 2021) के लिए खिलाड़ी इंटरनेशनल सीरीज छोड़ने में भी नहीं हिचक रहे हैं. टी20 लीग की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही है. 30 मई को फाइनल खेला जाना है.

आईपीएल (IPL 2021) के लिए खिलाड़ी इंटरनेशनल सीरीज छोड़ने में भी नहीं हिचक रहे हैं. टी20 लीग की शुरुआत 9 अप्रैल से हो रही ह ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2021) के मौजूदा सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से होने जा रही है. टी20 के लिए खिलाड़ी इंटरनेशनल सीरीज छोड़ने में भी पीछे नहीं हैं. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पांच खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज को बीच में छोड़कर लीग के लिए रवाना हो चुके हैं. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. अंतिम मैच दोनों टीम के लिए अहम है. टी20 लीग का फाइनल 30 मई को खेला जाना है.

    दक्षिण अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (Quinton de kock), तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kagiso Rabada), बल्लेबाज डेविड मिलर, तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्किया और तेज गेंदबाज लूंगी एनगिडी टी20 लीग खेलने के लिए रवाना हो चुके हैं. वनडे सीरीज का अंतिम मैच 7 अप्रैल को खेला जाना है. डि कॉक मुंबई से खेलते हैं. रबाडा और नॉर्किया दिल्ली कैपिटल्स से, मिलर राजस्थान रॉयल्स से जबकि एनगिडी चेन्नई सुपरकिंग्स टीम में शामिल हैं.

    क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने बयान में कहा कि बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के बीच हुए समझाैते के अनुसार आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ियों को जल्दी रिलीज किया गया है. ताकि वे टीम से जुड़ सकें. हालांकि इसे लेकर दक्षिण अफ्रीका में सवाल उठाए जा रहे हैं. क्योंकि इंटरनेशनल सीरीज के बीच खिलाड़ियों का टी20 लीग के लिए जाना अच्छा संकेत नहीं है. इतना ही नहीं बोर्ड को इसके लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है. हालांकि बीसीसीआई के प्रोटोकॉल्स के तहत पांचों खिलाड़ियाें को 7 दिन के क्वारंटाइन में रहना होगा, ऐसे में ये टीम के ओपनिंग मैच में नहीं खेल सकेंगे.

    यह भी पढ़ें: IPL 2021: पहले मैच में नहीं खेलेंगे क्विंटन डि कॉक, इस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती है मुंबई इंडियंस की टीम

    यह भी पढ़ें: IPL 2021: इस प्लेइंग-11 के साथ उतर सकती है पंजाब किंग्स की टीम, डेविड मलान को करना होगा इंतजार?

    इंग्लिश कप्तान ऑयन माॅर्गन उठा चुके हैं सवाल

    इंग्लैंड के सीमित ओवर के कप्तान ऑयन मॉर्गन टी20 लीग के बढ़ते प्रभाव से चिंतित हैं. केकेआर के कप्तान माॅर्गन ने कहा था कि आज खिलाड़ी द्विपक्षीय सीरीज की जगह लीग को प्राथमिकता दे रहे हैं. इसके बाद भी आईसीसी इन खिलाड़ियाें और क्रिकेट बोर्ड पर कोई एक्शन नहीं ले रहा है. अगर ऐसा ही रहा तो अगले 10 साल में लीग इंटरनेशनल क्रिकेट को पीछे छोड़ देगा.

    Tags: Cricket news, IPL 2021, Kagiso rabada, Quinton de Kock

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें