IPL 2021: हर्षल पटेल ने टी20 करियर में पहली बार 5 विकेट लिए. (PTI)
नई दिल्ली. हर्षल पटेल (Harshal patel) ने टी20 करियर की बेस्ट गेंदबाजी करके आईपीएल के ओपनिंग मुकाबले (MI vs RCB) में टीम को जीत दिलाई. विराट कोहली (Virat kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हराया. बैंगलोर टीम ने शामिल 30 साल के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 27 रन देकर 5 विकेट झटके. टी20 करियर में उन्होंने पहली बार पांच विकेट झटके.
हालांकि हर्षल पटेल की दिलचस्प कहानी कम लोगों को ही पता है. 2005 में उनके पास परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अमेरिका में जाने का विकल्प था. लेकिन क्रिकेट में करियर बनाने के लिए उन्होंने भारत में रहने का फैसला किया था. उनके भाई तपन पटेल हर्षल के फैसले के साथ थे. हर्षल पटेल जूनियर क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. 2008-09 में अंडर-19 वीनू मांकड ट्रॉफी में 23 विकेट लिए थे.
हर्षल पटेल 2010 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुने गए थे. सीनियर वर्ग में गुजरात की टीम में चयन न होने के बाद हर्षल हरियाणा चले गए. 2011-12 रणजी सीजन में उन्होंने क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में लगातार दो बार 8 विकेट लेने का कारनामा किया. मौजूदा समय में वे हरियाणा टीम के कप्तान भी हैं.
अंतिम 5 सीजन में सिर्फ 18 मैच खेलने का मौका मिला
आईपीएल के अंतिम पांच सीजन की बात की जाए तो हर्षल पटेल को सिर्फ 18 मैच में खेलने का मौका मिला. मौजूदा सीजन के पहले ही मैच में उन्होंने 5 विकेट लेकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हर्षल को मुंबई इंडियंस ने 2010 में 8 लाख रुपए में खरीदा था. लेकिन उन्हें मैच खेलने पहला मौका 2012 में आरसीबी की ओर से मिला. उस सीजन में उन्होंने 12 मैचों में 9 विकेट लिए थे. 2013 में वे एक भी मैच नहीं खेल सके. 2014 में 3 मैच में 4 विकेट लिए. 2015 उनके लिए सबसे अच्छा सीजन रहा. इस सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 17 विकेट लिए थे.
पिछले सीजन में सिर्फ 5 मैच खेले थे
हर्षल पटेल को पिछले सीजन में दिल्ली की ओर से सिर्फ 5 मैच खेलने का मौका मिला था. उन्होंने 3 विकेट लिए थे. मौजूदा सीजन के लिए आरसीबी ने हर्षल को दिल्ली से ट्रेड किया था. हर्षल ने 2019 में 2 मैच में 2 विकेट, 2018 में 5 मैच में 7 विकेट, 2017 में 1 मैच में 3 विकेट और 2016 में 5 मैच के एक विकेट लिया. ओवरऑल आईपीएल में वे 49 मैचों में 51 विकेट ले चुके हैं और 132 रन भी बनाए हैं.
फर्स्ट क्लास में 200 से अधिक और टी20 में 100+ विकेट ले चुके हैं
हर्षल पटेल के ओवरऑल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 64 फर्स्ट क्लास मैच खेलते हुए 226 विकेट झटके हैं. 12 बार पांच विकेट और 2 बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया है. उन्होंने 1363 रन भी बनाए हैं. टी20 में 97 मैचों में 103 विकेट लिए हैं. मुंबई के खिलाफ 5 विकेट लेकर उन्होंने 100 विकेट का आंकड़ा पूरा किया. 791 रन भी बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 57 लिस्ट ए मैच में 80 विकेट लिए और 570 रन बनाए हैं. हालांकि उन्हें अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने का मौका नहीं मिला है.
.
Tags: Cricket news, Harshal Patel, IPL 2021, MI vs RCB, Virat Kohli