कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम शुभमन गिल, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर को रिटेन कर सकती है. गिल अभी काफी युवा हैं और उन्हें कोलकाता की कमान भी थमाई जा सकती है. चक्रवर्ती ने पिछले दो सीजन में केकेआर की तरफ से 32 मैचों में 35 विकेट लिए हैं. वहीं अय्यर ने आईपीएल डेब्यू सीजन में ही धमाल मचाया है. (PTI)
शारजाह. आईपीएल 2021 (IPL 2021) में केकेआर ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा है. टीम ने एक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 3 विकेट से हराया. केकेआर की यह 11 मैच में पांचवीं जीत है. टीम 10 अंक के साथ टेबल में चौथे नंबर पर बनी हुई है. दिल्ली ने मैच में पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 127 रन बनाए. जवाब में केकेआर ने लक्ष्य को 18.2 ओवर में 7 विकेट के हासिल कर लिया. दिल्ली 16 अंक के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर है. उसे प्लेऑफ में सीधे क्वालिफाई करने के लिए अभी भी इंतजार करना होगा.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर के लिए शुभमन गिल (30) और वेंकटेश (14) ने 28 रन जोड़े. राहुल त्रिपाठी 9, ऑयन मॉर्गन शून्य और दिनेश कार्तिक सिर्फ 12 रन बना सके. टीम ने 15 ओवर में 96 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में लग रहा था कि मैच रोमांचक होगा. लेकिन नीतीश राणा ने नाबाद 36 और सुनील नरेन (21) ने 26 रन जोड़कर टीम की जीत पक्की कर दी. नरेन ने 10 गेंद पर 21 रन बनाए. एक चौका और 2 छक्का लगाया. 16वें ओवर में तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने 21 रन दिए. यहीं से मैच पूरी तरह केकेआर के पक्ष में में चला गया. साउदी 3 रन बनाकर आउट हुए. लॉकी फर्ग्युसन शून्य पर नाबाद रहे. दिल्ली की ओर से आवेश खान ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए.
श्रेयस अय्यर बड़ी पारी नहीं खेल सके
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को स्टीव स्मिथ और शिखर धवन ने सतर्क शुरुआत दिलाई. धवन ने 20 गेंद की पारी में पांच चौके जड़े. वे 24 रन बनाकर आउट हुए. दिल्ली ने पावरप्ले में एक विकेट पर 39 रन बनाए. श्रेयस अय्यर सिर्फ एक रन बनाने के बाद सुनील नरेन की गेंद पर बोल्ड हो गए. स्मिथ ने वरुण चक्रवर्ती पर लगातार दो चौकों के साथ रन गति में इजाफे का प्रयास किया और फिर नरेन पर भी चौका जड़ा. वह हालांकि लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर बोल्ड हुए. उन्होंने 34 गेंद का सामना करते हुए चार चौके मारे. वे 39 रन बनाकर आउट हुए.
वेंकटेश अय्यर ने दिया दोहरा झटका
तेज गेंदबाज वेंकटेश अय्यर ने इसके बाद शिमरोन हेटमायर (04) को साउथी के हाथों कैच किया. अगले ओवर में नरेन ने ललित यादव (00) को पगबाधा किया, जबकि वेंकटेश ने अक्षर पटेल (00) को पवेलियन की राह दिखाई. दिल्ली ने चार रन के भीतर तीन विकेट गंवाए, जिससे उसका स्कोर छह विकेट पर 92 रन हो गया. दिल्ली के 100 रन 17वें ओवर में पूरे हुए. पंत ने एक छोर संभाले रखा लेकिन बड़े शॉट खेलकर रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहे. वे अंतिम ओवर में रन आउट हुए. उन्होंने 36 गेंद का सामना करते हुए तीन चौके मारे. उन्होंने सबसे अधिक 39 रन बनाए. दिल्ली की ओर से लॉकी फर्ग्युसन, अय्यर और ऑफ स्पिनर सुनीन नरेन ने दो-दो विकेट लिए.
.
Tags: Cricket news, DC vs KKR, Delhi Capitals, Eoin Morgan, IPL 2021, Kolkata Knight Riders, Rishabh Pant
200MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme का ये धाकड़ फोन, प्रीमियम लुक के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी, बस इतनी है कीमत
सलमान तो छोड़िए जनाब, शाहरुख खान की भी फीस कुछ नहीं थी इस एक्टर के आगे, प्रोड्यूसर के छूट जाते थे पसीने
PHOTOS: 'हिंदू-मुस्लिम की शादी में कोई बुराई नहीं,' आईएएस नियाज खान ने कहा- बॉलीवुड से शुरू हुआ धर्मांतरण