ईशान किशन टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल हैं. (Instagram)
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) में मुंबई इंडियंस ने वैसा प्रदर्शन नहीं किया है जिसके लिए वो जानी जाती है लेकिन मंगलवार को इस टीम ने राजस्थान रॉयल्स को जिस अंदाज में हराया, उसे देख इस टीम के फैंस के चेहरे जरूर खिल गए होंगे. मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स (Mumbai Indians beat Rajasthan Royals) को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. राजस्थान को 90 रनों पर रोकने के बाद मुंबई ने लक्ष्य महज 50 गेंदों में हासिल कर लिया. मुंबई की ताबड़तोड़ जीत में इशान किशन (Ishan Kishan) का अहम योगदान रहा, जिन्होंने महज 25 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए. इशान किशन ने अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. इस पारी के बाद मुंबई का ये खिलाड़ी रंग में आ गया है जो कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के लिए भी अच्छी खबर है.
इशान किशन ने भी मुंबई को जीत दिलाने के बाद कहा कि उतार-चढ़ाव आते रहते हैं लेकिन मुश्किल मौके पर उन्हें कप्तान रोहित शर्मा से मदद मिली. इशान किशन ने बताया कि किस तरह उन्होंने फॉर्म में वापसी की और कैसे विराट कोहली और रोहित शर्मा से हुई बातचीत उनके काम आई.
इशान किशन के बल्ले ने बरसाए रन
इशन किशन ने मैच के बाद कहा, ‘उतार-चढ़ाव खेल का हिस्सा है, हम बुरे दौर से गुजर रहे थे. मैंने विराट कोहली और रोहित शर्मा से अपनी बल्लेबाजी पर बातचीत की. इसके बाद मैंने अपने पुराने वीडियो देखे, जिससे मुझे काफी ज्यादा मदद मिली.’ इशान किशन ने बताा कि उन्होंने पोलार्ड के कहने पर अपने पुराने वीडियो देखे थे.
बता दें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने इशान किशन को राजस्थान के खिलाफ ओपनिंग पर उतारा. रोहित ने क्विंटन डिकॉक को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर इशान को ओपनिंग का मौका दिया और रोहित का ये फैसला इस बल्लेबाज के हक में गया. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इशान किशन ने धीमी शुरुआत की थी. इशान किशन ने पहली 6 गेंदों पर तो खाता ही नहीं खोला था. दूसरा ओवर फेंक रहे चेतन सकारिया ने इशान किशन के सामने पूरा ओवर मेडन निकाल दिया लेकिन बाएं हाथ का ये बल्लेबाज मानसिक तौर पर मजबूत रहा. देखते ही देखते इशान किशन के बल्ले से करारे स्ट्रोक निकलने लगे. चेतन सकारिया के ओवर में इशान ने 2 छक्के और एक चौका लगाया और 9वें ओवर में उन्होंने मुस्तिफिजुर रहमान की गेंद पर छक्का जड़ अपना अर्धशतक पूरा किया और साथ ही टीम को जीत भी दिला दी.
एमएस धोनी ने IPL से संन्यास पर कही दिल की बात, कहा आखिरी मैच चेन्नई में खेलना चाहता हूं
इशान किशन ने मैच के बाद बताया कि अब मुंबई की नजर कोलकाता के मैच पर टिकी है. अगर कोलकाता को हार मिलती है तो फिर मुंबई इंडियंस अपना आखिरी मैच जीतकर प्लेऑफ में क्वालिफाई कर सकती है. कोलकाता को अगर जीत मिलती है तो उसके बाद मुंबई के लिए प्लेऑफ में जाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा.
.
Tags: Cricket news, IPL 2021, Ishan kishan, MI vs RR, Rohit sharma
WTC Final: रोहित ब्रिगेड की अग्निपरीक्षा! ट्रॉफी के बीच आ रहे ऑस्ट्रेलिया के 2 बैटर, कैसे पार पाएगी ब्लू आर्मी?
ईरान का हाइपरसोनिक मिसाइल बनाने का दावा, कहा- किसी भी डिफेंस सिस्टम को भेद सकती है 'फतह': PHOTOS
दिल्ली-NCR में सफर होगा आसान, तैयार हो रहा 6 लेन हाइवे, एक्सप्रेसवे और क्रॉस-एलिवेटेड मेट्रो लाइन होगी कनेक्ट