ऑयन मॉर्गन: सुनील नरेन और आंद्रे रसेल जैसे सक्षम विदेशी कलाकारों की उपस्थिति के कारण,2019 विश्व कप विजेता कप्तान ऑयन मॉर्गन को कोलकाता नाइटराइडर्स फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज किए जाने की सबसे अधिक संभावना है. उन्हें हाल के वर्षों में बेस्ट कप्तान माना जा रहा है. उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड बेदाग है और उन्होंने इंग्लैंड को विश्व कप जीत दिलाई है. मॉर्गन के पास आरसीबी सेटअप में कुशलता प्रदान करने की क्षमता है. एक कप्तान के रूप में उनके आक्रामक अंदाज ने काफी ध्यान आकर्षित किया है. (PTI)
नई दिल्ली. केकेआर (KKR) की टीम आईपीएल 2021 के क्वालिफायर-2 में पहुंच गई है. टीम अब 13 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) से भिड़ेगी. यह मैच जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. केकेआर की टीम 2014 के बाद से टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच सकी है. ऐसे में कप्तान ऑयन माॅर्गन (Eoin Morgan) की नजर पूर्व कप्तान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के रिकॉर्ड पर होगी. गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम अंतिम बार 2014 में फाइनल में पहुंच थी और टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था. तीन बार की चैंपियन सीएसके (CSK) की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है. फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाना है.
टूर्नामेंट की बात की जाए तो (IPL 2021) केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम शुरुआती 7 में से सिर्फ 2 मुकाबले ही जीत सकी थी. लेकिन टीम ने यूएई में हुए दूसरे चरण में 7 लीग मैच में से 5 मैच जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. एलिमिनेटर के मुकाबले में टीम ने विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम आरसीबी (RCB) को हराकर क्वालिफायर-2 में जगह बना ली है.
कप्तान का प्रदर्शन नहीं रहा है अच्छा
केकेआर की टीम भले ही क्वालिफायर-2 में पहुंच गई है. लेकिन कप्तान ऑयन मॉर्गन अब तक मौजूदा सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. उन्होंने 15 मैच में 13 की औसत से 129 रन बनाए हैं. नाबाद 47 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 101 का है. इसे भी टी20 के लिहाज से अच्छा नहीं माना जा सकता है. पिछले सीजन में दिनेश कार्तिक की जगह मॉर्गन काे कप्तान बनाया गया था. केकेआर ने 2 बार आईपीएल का खिताब जीता है. टीम 2012 और 2014 में खिताब जीतने में सफल रही. दोनों ही बार टीम की कमान गंभीर के पास थी.
81 मैच में लगा सके हैं सिर्फ 5 अर्धशतक
इंग्लैंड को 2019 का वनडे वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले ऑयन मॉर्गन का प्रदर्शन आईपीएल में कभी भी बहुत अच्छा नहीं रहा है. वे लीग के इतिहास में 81 मैच में सिर्फ 5 अर्धशतक लगा सके हैं. 23 की औसत से 1401 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 123 का है. एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने की बात की जाए तो 2020 का सीजन उनके लिए सबसे अच्छा साबित हुआ था. उन्होंने 14 मैच में 42 की औसत से 418 रन बनाए थे. एक अर्धशतक भी जड़ा था. स्ट्राइक रेट 138 का रहा था.
पंत को दिल्ली को पहला खिताब दिलाने की जिम्मेदारी
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक आईपीएल का खिताब नहीं जीता है. टीम को पिछले सीजन के फाइनल में मुंबई इंडियंस से हार मिली थी. युवा कप्तान ऋषभ पंत ने टीम को टेबल में टॉप पर पहुंचाया था. हालांकि टीम क्वालिफायर-1 में सीएसके से हार गई थी. पंत का बल्लेबाजी रिकॉर्ड ऑयन माॅर्गन पर भारी है. वे 15 मैच में 38 की औसत से 413 रन बना चुके हैं. 3 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 129 का है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Eoin Morgan, Gautam gambhir, IPL 2021, KKR vs DC, Kolkata Knight Riders, Rishabh Pant
PHOTOS: उत्तर कोरिया के मिलिट्री परेड में दिखा परमाणु मिसाइलों का काफिला, यूं ही नहीं किम जोंग अमेरिका को देते हैं धमकी
कप्तान ने दांतों से काटी गेंद, चंद रुपयों के लिए बेचा ईमान, पाकिस्तानी क्रिकेटरों का जेंटलमेन नहीं डर्टी गेम!
शुभमन गिल हुए बाहर तो मचा बवाल, राहुल-सूर्यकुमार निशाने पर, फैंस बोले- दोहरा शतक तो...