26 साल के मध्य प्रदेरश के वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने केकेआर (KKR) की ओर से खेलते हुए 10 मैच में 41 की औसत से 370 रन बनाए थे. उन्होंने चार अर्धशतक जड़ा और तीन विकेट भी हासिल किए. (Social Media)
शारजाह. केकेआर के बाएं हाथ के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) के लिए आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण शानदार रहा है. उन्होंने बल्लेबाजी के बाद मंगलवार को गेंदबाजी में भी कमाल किया. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ शिमरोन हेटमायर और अक्षर पटेल का विकेट लिया. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट लिए. यह उनका आईपीएल का पहला विकेट है. इस तरह से वे ऑलराउंडर्स की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच से पहले 26 साल के वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल के 3 मैच में 56 की औसत से 112 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 156 का है, जो टी20 के लिहाज से शानदार है. वे एक अर्धशतक के अलावा अब तक 14 चौके और 4 छक्के लगा चुके हैं. ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे 41 मैच में 38 की औसत से 836 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 140 का है और वे 3 अर्धशतक लगा चुके हैं. ओवरऑल आईपीएल का यह उनका चौथा ही मैच है.
टी20 में इकोनॉमी 7 से कम की
इस मैच से पहले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज वेंकटेश अय्यर का बतौर गेंदबाज टी20 में रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. वे 41 मैच में 26 की औसत से 21 विकेट ले चुके हैं. इकोनॉमी सिर्फ 6.95 की है, जो टी20 के लिहाज से बेहद ही अच्छी है. 10 रन देकर 2 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. इसके अलावा वे 10 फर्स्ट क्लास मैच में 7 और 24 लिस्ट ए मैच में 10 विकेट ले चुके हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में भी उनकी इकोनॉमी 5.50 से कम की है. मप्र के इस बल्लेबाज ने लिस्ट में 198 की बड़ी पारी भी खेली है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11– शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, ऑयन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, टिम साउथी, सुनील नरेन, वरूण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर और लॉकी फर्ग्यूसन.
दिल्ली कैपिटल्स का प्लेइंग 11: शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, ललित यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा और आवेश खान.
.
Tags: Cricket news, DC vs KKR, Delhi Capitals, Eoin Morgan, IPL 2021, Kolkata Knight Riders, Venkatesh Iyer
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के
जब प्रियंका चोपड़ा ने 'ऐतराज' के 1 सीन के लिए... मेकर्स से लगाई थी गुहार, कहा था- 'मेरी इज्जत का सवाल है'