IPL 2022 Retention: केएल राहुल पंजाब किंग्स से अलग हो गए हैं. (AFP)
दुबई. पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का प्रदर्शन भले ही आईपीएल 2021 में अच्छा नहीं रहा हो. लेकिन टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने बल्ले से जोरदार प्रदर्शन किया है. वे टी20 लीग में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने. वे अब तक 30 छक्के लगा चुके हैं. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मुंबई इंडियंस के कप्तान राेहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों मिलकर भी इतने छक्के नहीं लगा सके हैं. गुरुवार को एक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने सीएसके (CSK) को 6 विकेट से हराया. राहुल ने मैच में नाबाद 98 रन बनाए.
केएल राहुल ने सीएसके के खिलाफ 42 गेंद पर नाबाद 98 रन बनाए. उनका स्ट्राइक रेट 233 का रहा, जो बेहद शानदार है. उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए. यानी उन्होंने 76 रन बाउंड्री से बना डाले. सीएसके ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 134 रन का स्कोर बनाया था. पंजाब ने लक्ष्य को 13 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया. टीम यह 14 मैचों में छठी जीत है. हालांकि इसके बाद भी टीम का प्लेऑफ में पहुंचना कठिन है.
अब तक बना चुके हैं 626 रन
केएल राहुल ने मौजूदा आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्हाेंने 13 मैच में 61 की औसत से 626 रन बनाए हैं. स्ट्राइक रेट 139 का है. 6 अर्धशतक लगाए. इस दौरान उन्होंने 48 चौके और 30 छक्के लगाए हैं. वहीं विराट कोहली की बात की जाए तो वे अब तक सिर्फ 9 जबकि रोहित शर्मा ने 14 छक्के लगाए हैं. यानी दोनों बल्लेबाज मिलकर सिर्फ 23 छक्के लगा सके हैं, केएल राहुल से 7 कम. इतना ही नहीं दोनों बल्लेबाज रन के मामले में भी राहुल से काफी पीछे है. रोहित ने 363 जबकि कोहली ने 362 रन बनाए हैं.
तीसरी बार 600 से अधिक रन बनाए
केएल राहुल के आईपीएल करियर की बात करें तो वे अब तक 94 मैच में 47 की औसत से 3273 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 27 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 136 का है. वे लगातार चौथे सीजन में 500 से अधिक रन बनाने में सफल रहे हैं. वे 3 बार 600 से अधिक रन बना चुके हैं. इससे पहले 2020 में उन्होंने 670 जबकि 2018 में 659 रन बनाए थे.
.
Tags: Chennai super kings, Cricket news, CSK vs PBKS, IPL 2021, KL Rahul, Rohit sharma, Virat Kohli