होम /न्यूज /खेल /IPL 2021, KKR vs RR: प्लेऑफ के टिकट के लिए राजस्थान से भिड़ेगी कोलकाता, हार बिगाड़ देगी खेल

IPL 2021, KKR vs RR: प्लेऑफ के टिकट के लिए राजस्थान से भिड़ेगी कोलकाता, हार बिगाड़ देगी खेल

IPL 2021 के प्लेऑफ के टिकट के लिए कोलकाता को राजस्थान से मैच जीतना ही होगा. (फोटो-PTI)

IPL 2021 के प्लेऑफ के टिकट के लिए कोलकाता को राजस्थान से मैच जीतना ही होगा. (फोटो-PTI)

IPL 2021 के 54वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के बीच टक्कर होगी. केकेआर को अगर प्ले ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. 2 बार की IPL चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स गुरूवार को राजस्थान रॉयल्स (KKR vs RR) के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज कर प्लेऑफ (IPL 2021 Playoff) की दौड़ में बने रहने का प्रयास करेगी. कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) 13 मैचों में 12 अंक के साथ इस समय तालिका में चौथे स्थान पर बनी हुई है. वो डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस से नेट रन रेट के हिसाब से आगे है. मुंबई इंडियंस के भी 13 मैचों में 12 अंक हैं और उसे शुक्रवार को निचले स्थान पर काबिज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच खेलना है.

    अगर दोनों केकेआर और मुंबई इंडियंस अपने अंतिम मैच जीत जाते हैं तो फिर फैसला नेट रन रेट से होगा इसलिये ऑयन मॉर्गन की अगुआई वाली टीम (0.294) बढ़त बनाना चाहेगी क्योंकि इस समय उसका रन रेट ‘पॉजिटिव’ है जबकि मुंबई की टीम (-0.048) रन रेट ‘नेगेटिव’ है. केकेआर को टूर्नामेंट के दूसरे चरण में मिश्रित नतीजे मिले हैं जिसमें से उसने चार मैचों में जीत हासिल की जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा.

    केकेआर ने यूएई में दिखाया है कमाल का खेल
    केकेआर ने अपना अभियान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के खिलाफ लगातार दो जीत से शुरु किया जिसके बाद उसे चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा लेकिन उसने तालिका पर शीर्ष पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स पर जीत दर्ज कर वापसी की. पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराकर अंतिम प्लेऑफ स्थान के लिये दौड़ में खुद को आगे बनाये रखा.

    दूसरे चरण में केकेआर का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है और यहां तक कि उसे जिन दो मैचों में हार मिली, वो भी करीबी मुकाबले रहे जिसमें उसे अंतिम ओवर में पराजय मिली. बल्लेबाजी विभाग में वेंकटेश अय्यर केकेआर के लिये दूसरे चरण में स्टार खिलाड़ी रहे जबकि राहुल त्रिपाठी भी इस सत्र में काफी प्रभावशाली रहे. युवा शुभमन गिल ने केकेआर के पिछले मैच में शानदार अर्धशतक जमाया जो टीम के लिये अच्छा संकेत है. बल्लेबाजी क्रम में शीर्ष पर नितीश राणा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उसके लिये कप्तान मॉर्गन की फॉर्म चिंता का विषय है.

    बांग्लादेश के स्टार आल राउंडर शाकिब अल हसन को पिछले मैच में शामिल किया गया और यह दूसरे चरण में पहली बार हुआ जिससे टीम को नई ताकत मिली. गेंदबाजी में रहस्यमयी स्पिनर वरूण चक्रवर्ती टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं जबकि सुनील नारायण ने भी विकेट चटकाये हैं. आंद्रे रसेल और लोकी फर्ग्यूसन की अनुपस्थिति में टिम साउदी और शिवम मावी केकेआर के लिये नयी तेज गेंदबाजी जोड़ी है. तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जो मैच खेले, उनमें उसने चार विकेट झटककर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 19वें ओवर में 22 रन लुटाने के बाद उसे अंतिम एकादश से बाहर कर दिया गया.

    राजस्थान प्लेऑफ की दौड़ से है बाहर
    राजस्थान रॉयल्स की टीम दौड़ से बाहर है और आठ टीमों की तालिका में 13 मैचों में 10 अंक लेकर सातवें स्थान पर है. राजस्थान गुरुवार को केकेआर की उम्मीदें तोड़ने के साथ अपना अभियान सकारात्मक तरीके से समाप्त करने की कोशिश करेगा. राजस्थान को अपने भारतीय बल्लेबाजों की खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है जिसमें सिर्फ यशस्वी जायसवाल और कुछ हद तक कप्तान संजू सैमसन ही रन जुटा सके हैं. टीम में सबसे अनुभवी विदेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान हैं और युवा चेतन सकारिया की मौजूदगी में राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी में अनुभव की काफी कमी दिखती है.

    Tags: Cricket news, IPL 2021, Kolkata Knight Riders, RR vs KKR

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें