होम /न्यूज /खेल /IPL 2021: धोनी के विजयी चौका जड़ते ही रोने लगी नन्‍ही फैन, कप्‍तान ने दिया खास गिफ्ट, देखें Video

IPL 2021: धोनी के विजयी चौका जड़ते ही रोने लगी नन्‍ही फैन, कप्‍तान ने दिया खास गिफ्ट, देखें Video

एमएस धोनी के विजयी चौका जड़ने के बाद उनकी नन्‍ही फैंन (pc: video screenshot)

एमएस धोनी के विजयी चौका जड़ने के बाद उनकी नन्‍ही फैंन (pc: video screenshot)

IPL 2021: दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) के दिए 173 रन के लक्ष्‍य के जवाब में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (CSK) ने 2 गेंद ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली. एमएस धोनी (ms dhoni) सिर्फ क्रिकेटर नहीं हैं, एक इमोशन हैं. इसका एक उदाहरण चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स (csk vs dc) के बीच खेले गए आईपीएल 2021 (ipl 2021) के पहले क्‍वालिफायर मैच में देखने को मिला. चेन्‍नई को दिल्‍ली ने 173 रन का लक्ष्‍य दिया था. आखिरी 3 गेंदों पर चेन्‍नई को 4 रन की जरूरत थी. सभी की धड़कने बढ़ी हुई थी.

    एमएस धोनी स्‍ट्राइक पर थे. उन्‍होंने वहीं किया, जो वो करते आए हैं. अगली गेंद पर विजयी चौका जड़ दिया. धोनी ने जैसे ही विजयी चौका जड़ा. स्‍टेडियम में मौजूद एक नन्‍ही फैन की आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े. धोनी की इस नन्‍ही फैन का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

    मैच के बाद इस वीडियो के साथ कुछ फोटो भी वायरल हो रही है. धोनी ने अपनी इस फैन को मैच के बाद साइन की हुई गेंद गिफ्ट में दी. सीएसके के फाइनल में पहुंचने के बाद धोनी ने फैंस और सपोर्ट स्‍टाफ का शुक्रिया अदा किया. धोनी ने कहा कि पिछली बार हमने क्‍वालिफाई नहीं किया था, यह बहुत मुश्किल था. सभी काफी इमोशनल थे.

    IPL 2021: धोनी ने चौके से मैच जिताने के बाद अपनी बल्‍लेबाजी पर दिया बयान, कहा- मैंने ज्‍यादा अच्‍छी पारियां नहीं खेली

    IPL 2021: चेन्नई से क्वालिफायर मैच में दिल्ली कैपिटल्स से आखिर कहां हुई चूक? ऋषभ पंत ने बताई वजह

    मुकाबले की बात करें तो चेन्‍नई ने 2 गेंद पहले ही 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्‍य हासिल कर लिया. ऋतुराज गायकवाड़ ने 50 गेंदों पर 70 रन और रॉबिन उथप्‍पा ने 44 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली. धोनी ने 6 गेंदों पर नाबाद 18 रन जड़े. उन्‍होंने अपनी पारी में 3 चौके और एक छक्‍का जड़कर सीएसके को जीत दिलाई.

    Tags: Chennai super kings, Cricket news, IPL 2021, Ms dhoni

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें